श्रीअमरनाथ यात्रा सेवा मंडल व महावर वैश्य सेवा मंडल मंदिर का किया जीर्णोद्धार

खैरथल। पवित्र अमरनाथ गुफा यात्रियों की सेवा श्रुसा करने में अव्वल रहने के साथ नंदगांव में प्राचीन यशोदा मैया मंदिर का जीर्णोद्धार कराया गया है। श्रीअमरनाथ यात्रा सेवा मंडल के अध्यक्ष दयाराम महावर ने बताया कि उनकी संस्था ने महावर वैश्य सेवा समाज के साथ मिलकर कराए गए जीर्णोद्धार में मंदिर के दो कक्षों में मूर्तियों को स्थापित कर विद्वान पंडितों पंकज शास्त्री (खैरथल) के द्वारा वैदिक विधि विधान से प्राण प्रतिष्ठा करवाया गया। ब्रिज पर भी एक कक्ष का निर्माण किया गया और दो कक्षों में धौलपुरिया पत्थर से फर्श, वालप्लास्टर, रंग-रोगन आदि मरम्मत कार्य करवाए गए।
इस अवसर पर नंदगांव क्षेत्र के साधु-संतों, पंडितों और ग्रामीणों को शुद्ध देसी घी से निर्मित प्रसादी ग्रहण कराई गई। समारोह में मुख्य यजमान दयाराम महावर व अशोक गुप्ता के अलावा सैकड़ों सेवादार व श्रद्धालु मौजूद रहे।