जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव ने किया सेल्टर होम का निरीक्षण

Mar 29, 2023 - 15:50
 0
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव ने किया सेल्टर होम का निरीक्षण


सवाई माधोपुर, 29 मार्च। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के तत्वाधान में बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्वेता गुप्ता ने मर्सी रिहवेलिटेशन सोसायटी द्वारा संचालित ओपन शेल्टर होम सवाई माधोपुर का निरीक्षण कर व्यवस्थआों का लिया जायजा।
निरीक्षण के दौरान श्वेता गुप्ता सचिव जिला विधिक सेवा प्राािकरण सवाई माधोपुर ने बताया कि संस्था में स्टॉप की स्थिति, आवासित बालकों को दी जाने वाली  सहायता, चिकित्सकीय सुविधा, फर्स्ड एड बॉक्स की व्यवस्था, कुशल परामर्शदाता, स्नानागार, पर्याप्त ओढने-बिछाने की व्यवस्था, आवासित बालकों के दैनिक उपयोग की वस्तुओं की उपलब्धता, भोजन की व्यवस्था आदि के संबंध में पूछताछ कर जांच की गई।
मर्सी रिहवेलिशन सेल्टर होम को बालकों के कक्षों में साफ-सफाई रखने, औढने व बिछाने की पर्याप्त व्यवस्था रखने के संबंध में निर्देश प्रदान किये। संस्था में प्रतिमाह बालकों के स्वास्थ्य जांच हेतु डॉक्टर की विजिट, संस्था में प्राथमिक उपचार किट, रसोई में अग्निशमन यंत्र की व्यवस्था, पर्याप्त रोशनदान, संस्था के परिसर को सर्दियों में गर्म एवं गर्मियों में ठण्डा रखने की व्यवस्था आदि के संबंध में निर्देश प्रदान किये तथा साथ ही संस्था में प्रदान की जाने वाली सुविधाओं का विवरण बोर्ड पर अंकित करने के निर्देश प्रदान किये। कोविड-19 माहमारी को मध्यनजर रखते हुए संस्था में आवासित दिव्यांग बालकों एवं कर्मचारीगण हेतु सेनेटाईजर, मास्क एवं फेशमास्क का प्रयोग करने हेतु निर्देश प्रदान किये।
साथ ही मौके पर उपस्थित अरविन्द सिंह चौहान प्रोजेक्ट डायरेक्टर, वंदना कवरिया कैयर टैकर, एवं अलकनन्दा त्रिवेदी सामाजिक कार्यकता, मुकेश कुमार वर्मा कॉड्रिनेटर, हनुमान सैनी आउट रीचवर्कर  सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद थे।
फोटो कैप्शन:- 29 पीआरओं 5 निरीक्षण करती जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।