एसडीएम ने स्वास्थ्य केंद्र का किया औचक निरीक्षण, व्यवस्था सुधार के दिए निर्देश

एसडीएम ने स्वास्थ्य केंद्र का किया औचक निरीक्षण, व्यवस्था सुधार के दिए निर्देश


चौथ का बरवाड़ा। उपखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उपखंड अधिकारी उपेंद्र कुमार शर्मा ने रविवार को औचक निरीक्षण कर  चिकित्सा व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उपखंड अधिकारी  ने रजिस्ट्रेशन रूम, जनरल वार्ड, ओपीडी, लैब, एक्स-रे रूम, प्रसूति कक्ष का निरीक्षण किया  एवं सुधार के निर्देश दिए‌। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत निर्माणाधीन नये प्रसव कक्ष का भी उपखंड अधिकारी ने निरीक्षण किया और गुणवत्तापूर्ण सामग्री का उपयोग कर निर्माण गति में प्रगति लाने के निर्देश दिए।
उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र की नियमित साफ-सफाई करवाकर चिकित्सालय परिसर को साफ-सुथरा बनाए रखने के निर्देश प्रदान किए। उन्होंने निशुल्क दवाइयां और चिरंजीवी योजनाओं सहित राज्य सरकार के जरिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में स्वास्थ्य केंद्र पर जानकारी ली। उपखंड अधिकारी ने इस दौरान स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती मरीज एवं उनके परिजनों से भी बात की और 
अस्पताल में मिल रही सुविधाओं एवं योजनाओं के संबंध में जानकारी ली। उपखंड अधिकारी ने कहा कि राइट टू हैल्थ बिल के विरोध में निजी चिकित्सालयों के बंद होने के चलते सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर इन लोगों को इलाज मिल रहा है। इसी के मद्देनजर स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं एवं व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली गई है, साथ ही चिकित्सा प्रभारी को व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए गए है। आगामी गर्मी के मौसम को देखते हुए स्वास्थ्य केंद्र परिसर में मरीजों के लिए पानी के उचित प्रबंध के निर्देश भी प्रभारी को दिए गए हैं। उपखंड अधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार स्वास्थ्य केंद्र पर सभी तरह की व्यवस्था बनाए रखने के सख्त निर्देश दिए गए हैं, स्वास्थ्य से जुड़े कार्य में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस दौरान ग्राम पंचायत चौथ का बरवाड़ा के सरपंच एवं अन्य जन प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।