राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियां

अलवर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अलवर की ओर से 13 मई को अलवर जिले के समस्त न्यायालयों में ल िबत प्रकरण या विवाद पूर्व प्रकरणो के शीघ्र निस्तारण के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल क्रियान्वयन हेतु मंगलवार को जिले के विभिन्न विभाग जैसे नगर विकास न्यास अलवर, जेवीवीएनएल, नगर परिषद, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग अलवर, श्रम विभाग एवं भारतीय दूरसंचार निगम लिमिटेड के पदाधिकारीगण के साथ बैठक आयोजित की हुई। जिसमें सभी से राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल क्रियान्वयन के लिए सुझाव लिए ओर प्राधिकरण की ओर से आवश्यक जानकारी दी गई।
Jaipur Times
जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।