'कैच द रन' कार्यक्रम के तहत दिलाई पानी  बचाने की शपथ

May 29, 2023 - 16:24
 0
'कैच द रन' कार्यक्रम के तहत दिलाई पानी  बचाने की शपथ


बिजौलियां(जगदीश सोनी)। बिजौलियां ब्लॉक में  पूर्व प्रधानमंत्री स्व.चौधरी चरण सिंह  की पुण्यतिथि पर जल बचाने हेतु जल मंत्रालय द्वारा चलाए जा रहे "कैच द रेन" कार्यक्रम के अंतर्गत नेहरू युवा केन्द्र द्वारा सदाराम जी का खेड़ा, जोलास, सलावटिया व देवगढ़  गांवों में युवा मंडलों के माध्यम से आने वाले बारिश के पानी को बचाने और सही तरीके से पानी का उपयोग करने के लिए शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद युवा मण्डल, महाराणा युवा मण्डल के युवा दीपक,अमित, सौरभ, दिनेश, कपिल, सुनील, विष्णु, दीनबंधु एवम नरेगा श्रमिक तथा ब्लॉक  कार्डिनेटर कपिल धाकड़ मौजूद रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।