मंहगाई राहत कैंप में उमड़ा जनसैलाब, अव्यवस्था के चलते कलेक्ट्रेट परिसर में आने जाने वालों को झेलनी पड़ी परेशानी

Apr 26, 2023 - 16:54
 0
मंहगाई राहत कैंप में उमड़ा जनसैलाब, अव्यवस्था के चलते कलेक्ट्रेट परिसर में आने जाने वालों को झेलनी पड़ी परेशानी


भीलवाड़ा/ प्रदेश में प्रत्येक जरूरतमंद परिवार को राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़कर महंगाई से राहत दिलाने को लेकर 24 अप्रैल से 30 जून तक जिले में शुरू किए गए महंगाई राहत कैम्पों के प्रति आज आमजन का जबरदस्त उत्साह नजर आया। कल के बजाय आज तीन गुना लोगों की भीड़ नजर आई तो वहीं भीड़ के अव्यवस्थित होने से प्रशासनिक अधिकारियों व अन्य कार्यों से अपने दुपहिया व चौपहिया वाहनों से कलेक्ट्रेट पहुंचे लोगों को आने जाने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। यहां तक की शिविर का लाभ लेने पहुंचे लोगों ने अपनी बारी आने के इंतजार में खाना भी कतारों के बीच बैठकर खाया।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।