पत्रकार के साथ हुए अभद्र व्यवहार से पत्रकार संघ में आक्रोश

Jan 16, 2023 - 15:54
Jan 16, 2023 - 15:55
 0
पत्रकार के साथ हुए अभद्र व्यवहार से पत्रकार संघ में आक्रोश

कार्यवाही की मांग को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

पावटा।प्रागपुरा पुलिस के एएसआई द्वारा एक पत्रकार के साथ किए गए अभद्र व्यवहार के कारण स्थानीय पत्रकार संघ में जबरदस्त आक्रोश है। सोमवार को पत्रकार संघ के सदस्यों ने प्रागपूरा पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटपूतली को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपते हुए राजस्थान पत्रकार संघ जिलाध्यक्ष आनंद पंडित, कोटपूतली प्रेस क्लब अध्यक्ष्र अमित यादव, विकास वर्मा, बालकृष्ण शुक्ला, अनिल बंसल, मुनालाल, राज नायक, पावटा के पत्रकार अघ्यक्ष विपिन पारिक, दिनेश अग्रवाल, सुुभाष भार्गव, नवीन गर्ग, लक्ष्मीनारायण कुमावत ने बताया कि 14 जनवरी को प्रागपुरा थाने के एएसआई जयराम जाट ने एक पत्रकार साथी के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया तथा दूसरे दिन जब पूरी जानकारी के लिए थाने पहुंचे अन्य पत्रकारों से भी धमकी भरी भाषा में बात की। एएसआई की कार्यप्रणाली से पत्रकार संघ में आक्रोश व्याप्त है। पत्रकार संघ के सदस्यों ने बताया कि पुलिस व पत्रकार एक सिक्के के दो पहलु है। यदि एक पक्ष इस प्रकार का व्यवहार करेगा तो पत्रकार किस प्रकार से अपनी कलम के द्वारा सच्चाई जनता के सामने लायेगा। इसलिए इस प्रकार के कुंठित पुलिसकर्मी को तुरंत प्रभाव से यहां से पद मुक्त किया जाये। पत्रकारों की बात सुनकर एएसपी विद्या प्रकाश ने कहा कि तीन दिन में जांच करवाकर उचित कार्यवाही की जायेगी। इधर विधायक इंद्राज गुर्जर को भी घटना के बारे में अवगत करवाया गया जिस पर विधायक ने कहा कि पत्रकार के साथ इस प्रकार की अभद्रता किसी स्वरूप में स्वीकार नहीं की जायेगी। इस मौके पर पवन टीलावत, शशीकान्त शर्मा, राहुल शर्मा, मनीष सैन, अजय शर्मा, श्रीकान्त मिश्रा, प्रहलाद सैन, जितेन्द्र प्रजापति सहित संघ के अनेक सदस्य मौजूद रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।