धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजनों से बढ़ता है भाईचारा- आशा मीना    ग्राम सेलू में हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित श्रीमद् भागवत महापुराण भक्ति ज्ञान यज्ञ कथा संपन्न।      

May 8, 2023 - 15:48
 0
धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजनों से बढ़ता है भाईचारा- आशा मीना    ग्राम सेलू में हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित श्रीमद् भागवत महापुराण भक्ति ज्ञान यज्ञ कथा संपन्न।      

 

सवाई माधोपुर ग्राम सेलू में हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित श्रीमद् भागवत महापुराण भक्ति ज्ञान यज्ञ कथा का पूर्णाहुति के साथ ही समापन हो गया। इस अवसर पर आयोजित समापन समारोह में अतिथि के रूप में मौजूद भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आशा मीणा  व प्रशासनिक अधिकारी हरिसिंह मीणा का ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया गया। समारोह में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए आशा मीणा ने कहा कि धर्म की जड़ सदा हरी रहती है,इस तरह धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन से लोगों के बीच सामाजिक समरसता व भाईचारे की भावना बढ़ती है। लोगों को बिना भेदभाव एक जगह बैठने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि इस तरह के धार्मिक कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित होते रहने चाहिए। कार्यक्रम में उपस्थित अतिरिक्त जिला कलेक्टर हरिसिंह मीणा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। समारोह के बाद प्रसादी का वितरण किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने प्रसादी ग्रहण की।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।