जिला स्तरीय पारीक प्रीमियर लीग प्रथम क्रिकेट प्रतियोगिता के चौथे दिन खिलाड़ियों ने जीत के लिए दिखाया दमखम

Jan 18, 2023 - 15:34
 0
जिला स्तरीय पारीक प्रीमियर लीग प्रथम क्रिकेट प्रतियोगिता के चौथे दिन खिलाड़ियों ने जीत के लिए दिखाया दमखम

सरदारशहर। शहर के शिवाजी खेल मैदान पर चल रहे जिला स्तरीय पारीक प्रीमियर लीग प्रथम क्रिकेट प्रतियोगिता के चौथे दिन शानदार तीन मैच हुए। बुधवार को प्रतियोगिता के रोमांटिक मैच की जानकारी देते आयोजन मंडल के कुंदन पारीक ने बताया कि चौथे दिन का पहला मुकाबला सुजनांचल वॉरियर और परशुराम लायन जैतासर के मध्य खेला गया। जिसमें सुजनांचल वॉरियर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 129 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए परशुराम लायन जैतासर 73 ही रन बना पाई और मुकाबला 56 रन से सुजनांचल वॉरियर जीत गयी। दूसरा मुकाबला बंधनाऊ रॉयल्स और स्पार्टन मेहरासर चाचेरा के मध्य हुआ। जिसको स्पार्टन मेहरासर ने 8 विकेट  से मुकाबला अपने नाम कर लिया। वहीं तीसरा मुकाबला जोशी इलेवन रतनगढ़ और पारीक इलेवन मेहरासर के मध्य खेला गया। जिसमें जोशी इलेवन रतनगढ़ ने आसानी के साथ अपने नाम कर रतनगढ़ ने 52 रन से ये मुकाबला जीता। चौथे दिन पारीक समाज के गणमान्यजनो में पूर्व सरपंच मदनलाल पारीक, रामदेव पारीक सांडवा, सांवरमल पारीक रतनगढ़, ओमप्रकाश पारीक, जयचंद पारीक, स्योदान पारीक अड़सीसर, इंद्रचंद पारीक पूलासर, आनन्द कुमार पांडिया पूलासर आदि उपस्थित रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।