मंत्री गुढा ने दिव्यांगजनो को स्कुटी वितरित की..

उदयपुरवाटी। राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह गुढा ने अपने गिरावड़ी फार्म हाउस पर दिव्यांगजनो को स्कूटी वितरित की। मंत्री राजेन्द्र सिंह गुढा ने बताया कि यह स्कूटीया जो व्यक्ति बिल्कुल भी चल नही पाते उनको मेरे विधायक कोटे से वितरित की गई। फिलहाल करीब 17 स्कुटीया वितरित की गई है और कहा कि में विधायक कोटे के साथ साथ राज्य सरकार से भी दिव्यांगजनो को स्कूटी दिलाने का आग्रह करूंगा। स्कूटी पाकर दिव्यांगजनो के चेहरे खिल उठे,दिव्यांगजनो ने मंत्री गुढा को माला व साफा पहनाकर धन्यवाद ज्ञापित किया और मंत्री गुढा ने कहा कि मेरा लक्ष्य क्षेत्र में 100 स्कुटीया वितरित करना है।
Jaipur Times
जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।