संस्थान के लिए जमीन आवंटित करवाने के लिए सिटी सिओ राजेन्द्र बुरड़क को एसपी के नाम सौंपा ज्ञापन राजस्थान सेवानिवृत पुलिस कल्याण संस्थान की बैठक आयोजित
चूरू। आर्शिवाद गेस्ट हाउस में राजस्थान सेवानिवृत पुलिस कल्याण संस्थान की ओर से साधारण सभा की बैठक का आयोजन किया गया। सभा में संस्थान के पदाधिकारियों ने पुलिस कल्याण संस्थान के लिए जमीन आवंटित करवाने के लिए सिटी सिओं राजेन्द्र बुरड़क को एसपी के नाम ज्ञापन दिया गया। सिटी सिओ राजेन्द्र बुरड़क ने विभाग से संस्थान के लिए जमीन आवंटित करवाने के लिए आश्वासन दिया कि संस्थान ज्ञापन पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों को पंहुचा दिया जायेगा। संस्थान के तहसील अध्यक्ष हाजी गन्नी खां ने बताया कि अन्य जिलों में पुलिस कल्याण संस्थान के लिए जमीन आवंटित की जा चूकी है। इसलिए चूरू में भी संस्थान कार्यालय के जमीन आवंटित करवाई जाये। सभा में संस्थान के कोषाध्यक्ष राधेश्याम, सचिव मनोज सैनी आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। सभा में लादू सिंह, बीरबलराम शर्मा, गोवर्धनदास स्वामी, दाउद अली खां, अस्त अली खां, तुलसीराम कपूरिया, विजय शर्मा, नानू खां, सोहनलाल, इदरीश खान, रिछपाल सिंह, सत्तार खां, रामदेव, राधेश्याम घांघू, ईस्माईल खां, मनवर अली, भंवर सिंह, लक्ष्मीनारायण, नन्दलाल सिंह, गुलाब सिंह, शंकर सिंह, भैराराम, जगदीश सिंह, घनश्याम, बद्रीप्रसाद, भागेराम जांगिड़, मांगीलाल, सुरजकरण, यूनस अली, अब्दूल मजीद आदि उपस्थित थे।
विशेष आलेख
दर्शनीय स्थल
E-Magazine
राजस्थान
राष्ट्रीय
अंतरराष्ट्रीय
बिज़नेस
खेल
मनोरंजन
प्रेस विज्ञप्ति