मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र को शाहपुरा में शामिल नहीं किए जाने को लेकर सीएम को सौंपा ज्ञापन

May 10, 2023 - 16:47
 0
मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र को शाहपुरा में शामिल नहीं किए जाने को लेकर सीएम को सौंपा ज्ञापन


बिजौलियां(जगदीश सोनी)।प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य व पूर्व प्रधान गोपाल मालवीय ने भीलवाड़ा दौरे पर आए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मंगलवार को बिशनिया में भेंट कर मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र को शाहपुरा में शामिल नहीं किए जाने को लेकर ज्ञापन सौंपा। साथ ही बिजौलियां सीएचसी को 50 बेड में क्रमोन्नत करने व बिजौलियां कस्बे को नगरपालिका बनाने की मांग भी की गई। मालवीय ने मुख्यमंत्री से विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि बिजौलियां से शाहपुरा की दूरी 120 किलोमीटर है और सीधी बस सेवा भी नहीं होने से लोगों को पैसा और समय अधिक खर्च होने से परेशानियां उठानी पड़ेगी। इसे देखते हुए मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र को भीलवाड़ा जिले में ही रखा जाए। गौरतलब है कि ब्लॉक कांग्रेस संगठन मंत्री शक्तिनारायण शर्मा  भी इन मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री से कई बार पत्राचार कर चुके है।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।