सांसद द्वारा सवाई माधोपुर रेल्वे स्टेशन पर नवनिर्मित लिफ्ट का किया लोकार्पण, दो से तीन प्लेटफॉर्म जाने वाले यात्रियों को मिलेगी सुविधा 

सांसद द्वारा सवाई माधोपुर रेल्वे स्टेशन पर नवनिर्मित लिफ्ट का किया लोकार्पण, दो से तीन प्लेटफॉर्म जाने वाले यात्रियों को मिलेगी सुविधा 

सवाई माधोपुर रेल्वे  स्टेशन पर यात्री सुविधाओ के विकास की दिशा में कोटा रेल मंडल द्वारा लगातार कार्य किये जा रहे है । इसी क्रम में सवाई माधोपुर में यात्रियों की सुविधा हेतु प्लेटफार्म 2 व 3 पर लगभग 35.70 लाख रुपए लागत से लिफ्ट का निर्माण किया गया । जिसका शनिवार को   टोंक-सवाई माधोपुर 
सांसद सुखवीर सिंह जौनपुरिया द्वारा स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 2व 3 पर नवनिर्मित लिफ्ट का लोकार्पण किया गया । सवाई माधोपुर स्टेशन प्रबंधक बृजमोहन मीना ने बताया कि  यात्री ट्रेनों के बढ़ने के साथ ही यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए ट्रेनों के आवागमन के दौरान दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिक यात्रियों को इस लिफ्ट से सहूलियत होगी ।
   इस दौरान रेल प्रशासन की ओर से अपर मंडल रेल प्रबंधक आर.आर.के. सिंह , वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय, वरिष्ठ मंडल विधुत इंजीनियर धर्मेन्द्र कस्तवार, अन्य अधिकारी एवं पर्यवेक्षक उपस्थित थे।