लायन गिरीश गुप्ता बेस्ट लीडर कन्वीनर इंटरनेशनल डायरेक्टर अवार्ड से सम्मानित 

Jan 17, 2023 - 14:58
 0
लायन गिरीश गुप्ता बेस्ट लीडर कन्वीनर इंटरनेशनल डायरेक्टर अवार्ड से सम्मानित 

अलवर

लायंस क्लब्स इंटरनेशनल के  प्रान्तपाल एमजेएफ लायन सुनील अरोड़ा  द्वारा वृन्दावन में 2 दिवसीय ग्रुप लीडरशिप ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट नालन्दा का आयोजन 15, 16 जनवरी को  कृष्ण जन्माष्टमी आश्रम, वृन्दावन में आयोजित किया गया जिसमे लायन सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया वही लायन गिरीश गुप्ता को जीएलटी सेमीनार में बेस्ट लीडर कन्वीनर –इंटरनेशनल डायरेक्टर अवार्ड से सम्मानित मुख्य अतिथि इंटरनेशनल डायरेक्टर लायन डॉ वी के लुहाड़िया , इंटरनेशनल डायरेक्टर लायन जे पी सिंह साहब , FVDG लायन शैलेश अग्रवाल , PMCC लायन जालान , ट्रेनर निशा चांडक ,पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर्स लायन जे पी भारतिया , लायन ज्योति कांडा , PMJF लायन विनोद गोयल, PMCC PMJF लायन शकुन्तला गोयल , लायन अशोक ठाकुर, लायन सुनील गोयल ने यह अवार्ड प्रदान किया  लायंस क्लब अलवर मत्स्य के सभी सदस्यों ने लायन गिरीश गुप्ता को इस उपलब्धि के लिए बधाईयाँ प्रेषित करी

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।