शहरी रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत काम मांगो अभियान की दी जानकारी, मौके पर ही बनाए श्रमिकों के  जॉब कार्ड

शहरी रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत काम मांगो अभियान की दी जानकारी, मौके पर ही बनाए श्रमिकों के  जॉब कार्ड


सवाई माधोपुर। नगर परिषद परिसर सवाई माधोपुर में शुक्रवार को शहरी रोजगार दिवस का आयोजन किया गया। नगर परिषद आयुक्त होती लाल मीना ने बताया कि जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला के निर्देशन में नगर परिषद क्षेत्र में इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना का सफल क्रियान्वयन करते हुए लोगों को 100 दिन का रोजगार मुहैया करवाया जा रहा है। इसके तहत कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों द्वारा आमजन को इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत काम मांगो अभियान के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में   सहायक अभियंता भंवर लाल सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत नगर परिषद क्षेत्र में स्थित सभी वार्डों के निवासियों को 100 दिन का रोजगार मुहैया करवाया जा रहा है। मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत किसी भी व्यक्ति के 100 दिन का रोजगार पूरा होने के बाद 25 दिन का अतिरिक्त रोजगार और दिया जाएगा। इसके लिए कोई भी व्यक्ति ई मित्र पर जाकर अपने जनाधार कार्ड से जॉब कार्ड बनवा सकता है। ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी रामेश्वर महावर ने काम पाओ अभियान शिविर की जानकारी से अवगत करवाते हुए कहा कि नगर परिषद क्षेत्र में कई स्थानों पर मस्टररोल जारी कर लोगों को रोजगार दिया जा रहा है। इसमें लोगों को जॉब कार्ड बनवाने के बाद काम की मांग भी करनी होगी। इसके आधार पर उन्हें स्वयं के वार्ड के नजदीकी स्थल पर संचालित मस्टररोल पर विभिन्न तरह के कार्य आवंटित किए जाएंगे।  15-15 दिन के रोजगार के हिसाब से कार्य आवंटित किया जाएगा। इसके बाद उस व्यक्ति के खाते में किए गए कार्य का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा। इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर ही कर्मचारियों द्वारा उपस्थित लोगों के जॉब कार्ड बनवाए गए तथा जन आधार कार्ड में बैंक खाता संख्या व आईएफएससी कोड का अपडेशन कार्य भी करवाया गया।  श्रमिकों के द्वारा कार्य की मांग के उपरांत कार्यस्थल पर शत-प्रतिशत उपस्थित होने के लिए भी प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में श्रमिकों के भुगतान के ऑनलाइन ट्रांसफर में आ रही समस्याओं का निराकरण भी किया गया। कार्यक्रम में मौजूद राजीव गांधी युवा मित्रों द्वारा  सरकार द्वारा चलाई जा रही अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की गई। इस दौरान कार्यक्रम में सहायक अभियंता नीलम कोठारी, पवन सैनी, कनिष्ठ अभियंता नरेगा खुशदीप यादव, विजय कुमार, एमआईएस मैनेजर भंवर, लेखा सहायक शैतान सिंह, शहरी रोजगार सहायक रेखा चौधरी, एसआर अभियान से निधि शर्मा व राजीव गांधी युवा मित्र सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।