जिले में महंगाई राहत कैम्प प्रशासन गांवों / शहरों के संग अभियान सहित स्थाई रूप से लगेंगे राहत कैम्प कैम्पों में जिलेवासियों को मिलेगी राहत

जिला कलक्टर ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जिला व ब्लॉक स्तरीय ली तैयारी बैठक
अलवर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जिले में 24 अप्रैल से 30 जून तक आयोजित होने वाले महंगाई राहत कैम्प प्रशासन गांव के संग अभियान एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान के आयोजन के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला स्तरीय अधिकारियों एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
जिला कलक्टर ने उपखण्ड अधिकारी, बीडा, नगर विकास न्यास, नगर परिषद के अधिकारियों को कैम्प कलेण्डर निर्धारित कर सूचना तुरन्त उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने निर्देश दिये कि स्थाई कैम्प लगाने की जगह चिन्हित कर तुरन्त सूचना भिजवाए। उन्होंने निर्देश दिये कि जिन क्षेत्रों में पंचायती राज उप चुनाव आयोजित होने हैं वहां आचार संहिता प्रभावी रहेगी अतः संबंधित क्षेत्र में कैम्प आचार संहित के पश्चात रखे जाये। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार राज्य सरकार की जनकल्याणकारी और महंगाई से राहत दिलाने वाली योजनाओं के संबंध में जिले के शहरी वार्डों एवं ग्राम पंचायतों में शिविर 24 अप्रैल से 30 जून तक प्रशासन गांवों / शहरों के संग अभियान के साथ-साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित होंगे। इनमें आमजन और वंचित वर्ग को जनोपयोगी घोषणाओं के बारे में जानकारी देकर पात्रता अनुसार योजनाओं से जोड़ा जाएगा। पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा प्रशासन गांवों के संग अभियान तथा नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन विभाग द्वारा प्रशासन शहरों के संग अभियान आयोजित होंगे। प्रशासन शहरों के संग अभियान के 2 दिवसीय शिविरों का आयोजन होगा। इन शिविरों में महंगाई राहत कैम्प के विशेष काउंटर भी लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि ये कैम्प राजकीय अस्पतालों, गैस एजेंसी, बस स्टैंड, प्रमुख बाजारों, शॉपिंग मॉलस, रेलवे स्टेशन, जिला कलक्ट्रेट कार्यालय, पंचायत समिति, नगरपालिका सहित अन्य राजकीय कार्यालयों व सार्वजनिक स्थलों पर लगेंगे। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में प्रत्येक पंचायत समिति स्तर पर प्रशासन गांवों के संग अभियान के साथ एक-एक महंगाई राहत कैम्प लगेगा जिसके शिविर प्रभारी उपखण्ड अधिकारी रहेंगे। शहरी क्षेत्र में प्रत्येक नगरपालिका स्तर पर एक नगरपरिषद स्तर पर 2 कैम्प लगाए जएंगे।
महंगाई राहत कैम्प में जन आधार रजिस्ट्रेशन के उपरांत ही पात्र व्यक्ति योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे। प्रशासन गांव के संग अभियान शिविर में महंगाई राहत कैम्प के विशेष काउंटर लगवाए जाएंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक शिविर में दो काउंटर लगाए जावे। पहले काउंटर पर लाभार्थी का रजिस्ट्रेशन व दूसरे काउंटर पर महंगाई राहत कैम्प में सम्मिलित योजनाओं का लाभ विवरण रखा जाएगा। प्रत्येक शिविर में 2 राजकीय अधिकारी, एक राजीव गांधी युवा मित्र व एक कंप्यूटर ऑपरेटर की ड्यूटी रहेगी। साथ ही कैम्पों में सूचना प्रौद्योगिकी संचार विभाग द्वारा विकसित किए गए कॉमन प्लेटफॉर्म एप्लीकेशन पर 10 योजनाओं का एक साथ रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध रहेगी। जिला कलक्टर ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए समस्त ब्लॉक स्तर के अधिकारियों को शिविरों का आयोजन गुणवत्तापूर्ण करवाए जाने के निर्देश दिये। साथ ही शिविनरों से पूर्व प्रचार प्रसार कराने एवं होर्डिंग बैनर लगवाए जाने का निर्देश दिये।
जिला कलक्टर ने वीडियो कॉन्फ्रेंस से जुड़े ब्लॉक स्तर के अधिकारियों से कहा कि महंगाई राहत कैम्प में गैस सिलेंडर योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, महात्मा गांधी नरेगा ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, इंदिरा गांधी शहरी गारंटी
योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, पालनहार योजना मुख्यमंत्री, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरजीवी दुर्घटना बीमा योजना में पात्र परिवारों लाभ दिया जाना है जिसमें पात्र व्यक्तियों के लिए जनाधार कार्ड आवश्यक रहेगा।
इस दौरान बीड़ा भिवाडी सीईओ रोहिताश्व सिंह तोमर, एडीएम प्रथम उत्तम सिंह शेखावत, एडीएम भिवाडी गुंजन सोनी, डीएसओ जितेन्द्र सिंह नरूका, यूआईटी के भूमि अवाप्ति अधिकारी सोहन सिंह नरूका, सीएमएचओ डॉ श्रीराम शर्मा, डीओआईटी के संयुक्त निदेशक चारु अग्रवाल एवं वीडियो कॉन्फ्रेंस से ब्लॉक स्तर पर समस्त उपखंड अधिकारी, विकास अधिकारी, तहसीलदार सहित संबंधित अधिकारी जुड़े।