थड़ोदा में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ

Apr 6, 2023 - 16:15
 0
थड़ोदा में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ


बिजौलियां(जगदीश सोनी)। वीर तेजा  ग्राउण्ड थड़ौदा ग्राम में बुधवार रात्रि को निधिमा डेयरी की ओर से आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारम्भ पूर्व विधायक विवेक धाकड़ के मुख्य आतिथ्य में हुआ डेयरी के प्रबंधक बबलू धाकड़ और  सरपंच राजेश कुमार धाकड़ ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण व साफा पहनाकर स्वागत किया।प्रतियोगिता में कुल 40 टीमें भाग ले रही है।उद्घाटन मैच  महाराणा क्लब और निधिमा डेयरी के बीच खेला गया। जिसमें महाराणा क्लब ने जीत हासिल की। विजेता टीम को 15 हज़ार रुपये तथा उप विजेता टीम को 7500 रुपये नकद राशि निधिमा डेयरी द्वारा पुरस्कार स्वरूप प्रदान किए जाएंगे। प्रधान आशा कुमारी भील, उप प्रधान कैलाश धाकड़, सरपंच संघ अध्यक्ष मोहन लाल धाकड़, पंचायत समिति सदस्य मांगीलाल धाकड़ समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।