शाहपुरा में जलग्रहण एवं भू- सरंक्षण विभाग के कनिष्ठ अभियन्ता ने फर्जी हस्ताक्षर कर 1 करोड़ 13 लाख 83 हजार 310 रुपयों का किया गबन।
मामला हुआ दर्ज
भीलवाड़ा/ शाहपुरा में जलग्रहण भू- सरंक्षण विभाग के कनिष्ठ अभियंता अंकुश सैन पर फर्जी हस्ताक्षर कर 1 करोड़ 13 लाख 83 हजार 310 रुपए का गबन करने का आरोप लगाते हुए XEN रणवीर सिंह पिता नौरंग मेघवाल ने भू-जलग्रहण विभाग कनिष्ठ अभियंता अंकुश सैन के खिलाफ शाहपुरा थाने में मामला दर्ज करवाया और बताया की कनिष्ठ अभियंता अंकूश सैन द्वारा मुझ अधोहस्ताक्षर्ता की रोकड बही मे फर्जी हस्ताक्षर कर बिना सक्षम स्वीकृति के धोखे मे रखकर सम्बन्धित फर्मो मे कर 1,13,83,310/- रुपये का गबन किया गया वही
अलग अलग समय में फर्जी हस्ताक्षर कर 1 करोड़ 13 लाख 83 हजार का गबन किया है।
जानकारी के अनुसार किसी कंस्ट्रक्शन कंपनी में अलग अलग समय में इन रूपयो का फर्जी गबन किया गया वही जानकारी में आया है की 30 लाख रुपए इसने वापस भू जल संग्रहण विभाग के XEN रणवीर सिंह के सरकारी खाते में डालने की बात भी सामने आई हैं पर वो भी बिना अधिकार के 30 लाख रुपए फर्जी तरीके से वापस खाते में डाले गए,मामले को लेकर XEN रणवीर सिंह मामला दर्ज करवाया है,मामले की जांच शाहपुरा थानाधिकारी राजकुमार नायक ने शुरू कर दी है।