खेलों के महाकुंभ में शरीक होंगे सरकार के राजस्व,सामाजिक न्याय अधिकारिता व कैबिनेट मंत्री 


अखिल भारतीय रैगर महासभा के जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन करेंगे सरकार के तीन मंत्री

आसींद/  रविवार को उपखंड क्षेत्र के शंभूगढ़ कस्बे में डॉ.बी आर अंबेडकर रैगर समाज सामुदायिक भवन पर अखिल भारतीय रैगर महासभा शाखा शंभूगढ़ के तत्वधान में जिला स्तरीय कबड्डी व वॉलीबॉल प्रतियोगिता के आयोजन पर राजस्थान सरकार के राजस्व मंत्री रामलाल जाट,सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली एवं कैबिनेट मंत्री व जिला प्रभारी मंत्री महेश जोशी के साथ ही कई प्रशासनिक अधिकारी खेलों के इस महाकुंभ का उद्घाटन करेंगे 25 दिसंबर को आयोजित होने वाले इस खेलों के उद्घाटन पर जिले भर से कई टीमें इस प्रतियोगिता में भाग ले रही है,कार्यकर्ताओं द्वारा कार्यक्रम की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है
इसमें संपूर्ण जिले भर से खिलाड़ी अपना खेल कौशल का प्रदर्शन करेंगे। उद्घाटन समारोह कार्यक्रम में अध्यक्षता पूर्व विधायक हगामी लाल मेवाड़ा व विशिष्ट अतिथि मनीष मेवाड़ा, अति विशिष्ट अतिथि गंगा देवी रेगर (विधायक बगरू), आशीष मोदी (जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट भीलवाड़ा) विशिष्ट अतिथियों में सीता देवी खटीक (प्रधान आसींद), ओम नारायणीवाल (पूर्व सभापति भीलवाड़ा), सुमित काल्या (चेयरमैन नगर पालिका गुलाबपुरा), कृष्ण सिंह राठौड़ (प्रधान हुरडा), पारसी देवी तेली (सरपंच शंभूगढ़), श्यामलाल डडवाल (आईआरएस जबलपुर), चंद्रप्रकाश वर्मा (एसडीएम आसींद), गोपाल लाल हिंदूनिया (डीवाईएसपी), लक्ष्मीलाल शर्मा (नायब तहसीलदार शंभूगढ़) नरेंद्रकुमार जेलिया,माणकचंद कांसोटिया (सहायक महाप्रबंधक नाबार्ड जयपुर) नाथूलाल तूरंगलियाया (अध्यक्ष मातृकुंडिया), गोपाल लाल सुकरियां (जिलाध्यक्ष रेगर महासभा), सोहनलाल भोजपुरिया (युवा जिलाअध्यक्ष), नरेंद्र जनवाल (एस.सी. ब्लॉक अध्यक्ष बनेड़ा), रामलाल सुकरिया (अध्यक्ष 70 गांव चोखला शंभूगढ़), गणपत लाल जैलिया (अध्यक्ष सार्वभौमिक मानवाधिकार परिषद जयपुर) होंगे। पिछले 9 सालों से हो रहा है जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजन। रेगर समाज के 70 गांव समूह का एक सामाजिक संगठन है 70 गांव आम चौखला जिसका मुख्यालय शंभूगढ़ है इसके अंतर्गत आने वाले गांवो में प्रतिवर्ष के खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है, इस वर्ष खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन शंभूगढ़ कस्बे में रखा गया है इसको लेकर स्थानीय ग्रामीणों में गजब का उत्साह है कस्बे को जगह जगह स्वागत द्वारों से सजाया जा रहा है व होर्डिंग के माध्यम से अतिथि मेहमानों का स्वागत सत्कार किया जा रहा है। शुक्रवार को व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए शंभूगढ़ थाना प्रभारी हनुमान राम विश्नोई आयोजन स्थल डॉ. बी.आर.अम्बेडकर रेगर समाज सामुदायिक भवन पर पहुंचे।
उन्होंने कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्थाओं में पुलिस प्रशासन द्वारा पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। इस मौके पर कार्यक्रम कमेटी के समाजसेवी रोशन लाल कांसोटिया, पन्नालाल जैलिया,सोहनलाल जेलिया,सुखदेव कांसोटिया, महावीर जारोटिया, दिनेश कुमार कांसोटिया, शान्ति लाल गागोरिया,त्रिलोक जेलिया,राहुल नोगिया आदि उपस्थित रहे