पानी की टंकी बनाने के लिए दानदाताओं ने की भूमिदान
बीदासर। अमृत योजना के तहत जलदाय विभाग को दानदाताओं ने रामनिवास माली की प्रेरणा से दो अलग अलग स्थानों पर पानी की टंकी बनाने के लिए लाखों रुपये की भूमिदान की है। कस्बे के वार्ड नं 19 में पानी की टंकी बनाने के लिए समाजसेवी गिरधारीलाल मेहला, राकेश कुमार बिरड़ा, किशननाथ सिद्ध ने 15 सौ वर्गगज भूमि एवं नेक नगर स्थित वार्ड नं 34 में नानू खां कलाल द्वारा 2 हजार वर्गगज भूमिदान की गई है। इस मौके पर सहायक अभियंता दिनेश कुमार मेहला व कनिष्ठ अभियंता रविन पुनिया को दानदाताओं ने भूमि के दस्तावेज विभाग के नाम सुपुर्द किए। जिसको लेकर अधिकारियों ने भूमि दानदाताओं का आभार व्यक्त किया।
Jaipur Times
जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।
विशेष आलेख
दर्शनीय स्थल
E-Magazine
राजस्थान
राष्ट्रीय
अंतरराष्ट्रीय
बिज़नेस
खेल
मनोरंजन
प्रेस विज्ञप्ति