जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक आयोजित

Jun 26, 2023 - 16:21
 0
जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक आयोजित


सवाई माधोपुर, 26 जून। जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्टर सभागार में आयोजित हुई।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बैठक में बैंकों के जिला समन्वयकों से अपनी-अपनी शाखाआंे में केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं प्रधानमंत्री जन-धन योजना, मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना, पीएमईजीपी, एनयूएलएम, एनआरएलएम, एससी/एसटी पोप, इन्दिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना, किसान क्रेडिट कार्ड एवं स्वयं सहायता समूहों में विŸा पोषण, विŸाीय साक्षरता इत्यादि के निर्धारित लक्ष्य एवं उपलब्धिययों पर चर्चा कर सभी सभी सरकारी योजनाओ के लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के तहत पेंडिंग आवेदनों की शाखावार जांच कर शीघ्र निस्तारित करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने फसल बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि से फसल बीमा योजना के बारे में जानकारी लेकर अधिक से अधिक किसानों को जागरूक कर योजना से लाभांवित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने फील्ड जाकर लोगों को जागरूक कर बीमा योजना के बारे में जानकारी देने के निर्देश प्रदान किए।
जिला अग्रणी प्रबन्धक श्योपाल मीना ने सवाई माधोपुर जिले की जिला स्तरीय समीक्षा समिति के एजेंडा के बारें में विचार विमर्श कर सरकारी योजनाओ के लक्ष्यों को हासिल करने के निर्देश जिले के जिला समन्वयक को दिए।
आरएसईटीआई निदेशक आरसी मीना द्वारा आरएसईटीआई द्वारा संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी गई एवं बैंक शाखाओं मैं लंबित ऋण आवेदन पत्रों का निस्तारण शीघ्र करने और बैठक मे उपस्थित सभी सदस्यो से क्रेडिट लिंकगेज में सहयोग करने की अपील की।
बैठक में सहायक महाप्रबंधक आरबीआई राजाराम बैरवा, सहायक महाप्रबंधक एसबीआई कुंदन कुनाल, चीफ मैनेजर एसबीआई सत्येन्द्र सिंह राठौड़, डीडीएम नाबार्ड पुनीत हरित, बीआरकेजीबी के उप क्षेत्रीय प्रबंधक उस्मानी, महाप्रबंधक जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र सुग्रीव मीना, बैंकों के प्रतिनिधि सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन:- 26 पीआरओ 6 बैठक को सम्बोधित करते अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।