बिजली समस्या से परेशान किसानों ने चूरु सड़क पर लगाया जाम, विद्युत पोल के टावर पर चढ़कर जताया आक्रोश

सरदारशहर। उपखंड क्षेत्र के गांव खींवणसर के 33 केवी जीएसएस के अंतर्गत 800 कृषि कनेक्शनों को कम वोल्टेज एवं 6 घंटे बिजली सप्लाई नहीं मिलने पर आक्रोशित किसानों ने जीएसएस के आगे धरना देते हुए प्रशासन को वार्ता करने की सूचना दी। लेकिन प्रशासन 5 घंटे तक नहीं पहुंचने पर आक्रोशित किसानों ने सरदारशहर चूरू की मुख्य सड़क को जाम करते हुए बिजली विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। काकलासर गांव के किसान महावीर सिंह शेखावत बिजली के टावर पर चढ़कर विरोध प्रदर्शन करने लगा। तब भालेरी के एएसआई मोहरसिंह ने समझाइश करते हुए कड़ी मकसद के बाद उसको नीचे उतारा गया। चक्का जाम करने वाले किसानों को पुलिसकर्मियों ने कहा कि अगर इसी तरीके से उत्पात मचाया तो पुलिस मुकदमा दर्ज करेगी। उसके बाद किसान आक्रोशित होते पुलिस के साथ जमकर नोकझोंक की। कुछ देर के बाद में राजेंद्रसिंह छाजुसर, राजेंद्र देहदू, राजूनाथ ने मौके पर उपस्थित किसानों को समझाइश करते हुए मामले को शांत किया। राजेंद्रसिंह छाजुसर व राजेंद्र देहडू ने बताया कि पिछले कई दिनों से किसान अपने हक की छह घंटे बिजली सप्लाई व पूरे बिजली के वॉल्टेज देने की मांग कर चुके हैं। इसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं होने पर मजबूर होकर किसानों ने धरना देकर सड़क जाम किया है। इस जीएसएस के अंतर्गत 11 गावों के 800 कृषि कनेक्शन है जो चार फिडरो में इसकी सप्लाई होती हैं। काकलासर के राजुनाथ व मनोहर सिंह ने बताया कि कृषि कनेक्शनों पर मोटर चलाकर सिंचाई करने के लिए कम से कम 425 वोल्टेज बिजली सप्लाई आवश्यक है। मगर वर्तमान में मात्र 200 से 210 वोल्टेज ही बिजली सप्लाई मिल रही है वो भी मात्र 3 से 4 घंटे ही मिलती है। अलग से फीडर चालू करने की मांग को लेकर कई बार प्रशासन को अवगत करवा दिया गया है। इसके बाद भी सुनवाई नहीं होने पर मजबूर होकर सड़क पर जाम किया है। इस मौके पर किशनलाल शर्मा, मनोहर सिंह फौजी, रामचंद्र नाथ, महावीर सिंह आदनाथ, रमेश दूत, महेंद्र कुमार, हरिपसाद अग्रवाल, दीनदयाल अग्रवाल, गोपीराम बेदा, रामकुमार जाट, हरिराम, पवन सैनी, राजूराम बेदा, किशन नाई, मदनलाल मीणा, पप्पूराम, महेंद्र मीणा सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।
खींवणसर जीएसएस से 11 गांवो में होती है बिजली सप्लाई
काकलासर के मनोहर सिंह फोजी ने बताया कि खींवणसर जीएसएस के अंतर्गत 11 गांवो में बिजली सप्लाई की जाती है जिसमें उदासर बिदावतान, भैरूसर, काकलासर, खींवणसर, सारसर, आसुसर, दानूसर, छाजूसर आदि गांव शामिल है।