महानिरीक्षक जयपुर रेंज द्वारा अपराध गोष्ठी के माध्यम से अपराधों में कमी लाने, कानून व्यवस्था बनाए रखने के सम्बन्ध की चर्चा

अलवर। आनंद शर्मा जिला पुलिस अधीक्षक अलवर जानकारी देते हुए बताया कि आज दिनांक 11.07.2023 को उमेश चन्द्र दत्ता महानिरीक्षक जयपुर रेंज, जयपुर की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक कार्यालय मिनी सचिवालय जिला अलवर में अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अपराध गोष्ठी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय / ग्रामीण अलवर जिले के समस्त वृताधिकारीगण व थानाधिकारीगण व यातायात प्रभारी उपस्थित हुए।
अपराध गोष्ठी में जिले की कानून व्यवस्था एवं अपराध की समीक्षा की जाकर पैण्डिग मुकदमों का शीघ्र निस्तारण करने, थाने/ सर्किल की पैण्डेंसी के संबंध में, साईबर एवं संगठित अपराध के संबंध में, महिला अत्याचार, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति अत्याचार दो माह से अधिक एससी / एसटी एक्ट व पोक्सो / बलात्कार के पैण्डिग प्रकरण, अवैध मादक पदार्थों के कारोबार में संलिप्त अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करने, अवैध शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने, वांछित अपराधियों / स्थाई वारण्टियों की तलाश कर उन्हे अविलम्ब गिरफ्तार करने, हिस्ट्रीशीटर व हार्डकोर अपराधियों के खिलाफ प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही एवं कार्यालय व थाना पर आने वाले परिवादियों / पिडितों की अविलम्ब सुनवाई सुनिश्चित कर कार्यवाही करने, उनके साथ सम्मानजनक व्यवहार करने, समाज के कमजोर वर्गों / महिलाओं / बच्चों के खिलाफ होने वाले अपराधों में संवेदनशीलता के साथ त्वरित कार्यवाही कर शीघ्र न्याय दिलवाने हेतु निर्देश दिये गये।
गोष्ठी के दौरान आगामी विधानसभा आम चुनाव एंव दिनाँक 11-07-2023 से दिनांक 18-07-2023 तक अलवर शहर में आयोजित शिव महापुराण कथा कार्यक्रम एंव अग्निवीर सेना भर्ती रैली को मध्यनजर रखते हुए कानून एंव यातायात व्यवस्था बनाए रखने हेतु ब्रिफिंग की गई एंव कथा स्थल व शहर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।