शाहपुरा शल्य एवं नेत्र निशुल्क चिकित्सा शिविर में गंदे पुराने संक्रमित बिस्तर

Jan 6, 2023 - 14:56
 0
शाहपुरा शल्य एवं नेत्र निशुल्क चिकित्सा शिविर में गंदे पुराने संक्रमित बिस्तर

भीलवाड़ा/  शाहपुरा कस्बे में चल रहे शल्य एवं नेत्र चिकित्सा शिविर में भर्ती मरीजों के बिस्तर फट्टे पुराने गंदे संक्रमित एवं रुई निकले हुए है जानकारी के अनुसार पिछले 18 वर्षों से संचालित सद्भावना सेवा ट्रस्ट एवं स्माइल फाउंडेशन एवं राजस्थान की भ्रमण शिल इकाई जयपुर द्वारा संचालित शल्य एवं नेत्र चिकित्सा शिविर में आमजन सरकार से ज्यादा आयोजक एनजीओ एवं ट्रस्ट पर विश्वास करके आते हैं लेकिन हालात यह है कि भर्ती मरीजों को फटे पुराने रूह निकले गंदे संक्रमित बिस्तरो पर इलाज किया जा रहा है जो चिकित्सा एवं मानवीय दृष्टिकोण से उचित नहीं है यहां तक की दर्जनों बिस्तर पर सफेद चाद्दर तक नहीं नजर आए अस्थाई वार्ड में जगह-जगह रूई बिखरी नजर आई पुरानी  जंग लगे पलंग नजर आए रोगियों को सुविधा के नाम पर खिलवाड़ किया जा रहा है

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।