अब यहां वकील भी जिले की मांग को लेकर प्रदर्शन पर

जयपुर टाइम्स के साथ देखिए देश-विदेश व राजस्थान की महत्त्वपूर्ण और बड़ी ख़बरें | Watch the latest Hindi news Live on the Jaipur Times YouTube News Channel. #latestnews #Jaipurtimes #hindinews #breakingnews About Jaipur Times News Channel: - जयपुर टाइम्स न्यूज़ चैनल राजनीति, सांस्कृतिक, मनोरंजन, व्यापार और खेल में नवीनतम समाचारों को शामिल करता हैं | Jaipur Times News Channel is the go-to destination for all your latest news, updates and analysis on politics, business and sports. The station brings you live news coverage from around India and around the world. The main objective of this channel is to provide the news and current affairs in Hindi. Subscribe to Jaipur Times YouTube Channel:- https://www.youtube.com/c/JaipurTimes Visit Jaipur Times Website:- http://jaipurtimes.org/ Follow us on Facebook:- https://www.facebook.com/dainikjaipurtimes Follow us on Instagram:- https://www.instagram.com/jaipurtimesjt/ Follow us on Twitter:- https://twitter.com/JaipurTimes2

अब यहां वकील भी जिले की मांग को लेकर  प्रदर्शन पर


सुजानगढ़ (नि.सं.)। स्थानीय अभिभाषक संघ के नेतृत्व में सुजला जिला बनाओ महाप्रदर्शन तहसील कार्यालय के सामने किया गया। बार अध्यक्ष दिनेश दाधीच, हरीश गुलेरिया के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन किया गया और ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर एडवोकेट निरंजन सोनी ने कहा कि विभिन्न मापदंडों पर सुजला अंचल हर तरह खरा उतरता है। इसलिए इसे जिला बनाया जाना काफी आवश्यक है। वहीं प्रदर्शन के बाद उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर जिले की मांग को बुलंद किया गया। प्रदर्शन में एडवोकेट कमल गोयतान, नवरत्न सैनी, राजकुमार चायल, हरीश कुमार पारीक, अशोक  कुमार पारीक, श्रीमती संतोष सोनी, श्यामसुंदर खंडेलवाल, भीम शंकर शर्मा, देवेंद्र सिंह राठौड़, नरेश कुमार सोनी, राहुल देव शर्मा, विनोद सोनी, बुद्धिप्रकाश प्रजापत, गोवर्धनलाल चौधरी, निर्मल सिंगोदिया, रजनीकांत सोनी सहित अनेक वकीलों ने भाग लिया। 
 इस अवसर पर सुजला महासत्याग्रह के श्रीराम भामा, धनराज आर्य, बसंत बोरड, नरेंद्र गुर्जर ने सभी का आभार प्रकट किया। विजय पाल श्योराण ने बताया कि 13 अप्रैल को गांधी चौक से वाहन रैली निकाली जायेगी, जो सुजला कॉलेज चौराहे पर होने वाले सुजला संगम में पहुंचेगी।