आवागमन के लिए रास्ता मुहैया करवाने की मांग

Jul 4, 2023 - 16:00
 0
आवागमन के लिए रास्ता मुहैया करवाने की मांग

 
सुजानगढ़ (नि.सं.)। सम्राट होटल से छापर की ओर आउटर सिग्नल के पास स्थित बस्ती में रहने वाले लोगों ने उपखंड अधिकारी मूलचंद लूणिया को एक ज्ञापन सौंपकर आवागमन के लिए रास्ता उपलब्ध कराये जाने व खसरा नंबर 1143 को खारिज किए जाने की मांग की है। एडवोकेट रामकुमार मेघवाल के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपते वक्त उपखंड अधिकारी को बताया गया कि 1143 नंबर खसरे में सघन आबादी है और मकानों का काफी निर्माण हो चुका है। लेकिन खसरा खारिज नहीं होने से सरकारी योजनाओं के लाभ, पट्टे आदि लेने में काफी दिक्कतें हो रही हैं। इसी प्रकार अनेकों घरों के लिए आवागमन का रास्ता नहीं है, इसलिए प्रगति नगर से होकर रास्ते की भी व्यवस्था की जावे। ज्ञापन सौंपने के दौरान विनोद शर्मा, पार्षद असगर अली, कामिनी प्रजापत, अनुरूप शर्मा, प्रेम तंवर, रेवंतमाल माली, विनोद टाक साबिर कादरी, गजराज बिरदा, पुखराज माली, संतोष तंवर सहित अनेक बस्तीवासी मौजूद रहे। 

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।