विराटनगर मेड़ कुंडला क्षेत्र को जयपुर जिले में ही यथावत रखने की मांग

Apr 10, 2023 - 15:54
 0
विराटनगर मेड़ कुंडला क्षेत्र को जयपुर जिले में ही यथावत रखने की मांग

विराटनगर बचाओ संघर्ष समिति के लोगों ने अनिश्चितकालीन धरना किया प्रारम्भ 


विराटनगर।विराटनगर मेड़ कुंडला क्षेत्र को जयपुर जिले में यथावत रखने की मांग को लेकर सोमवार को उपखंड मुख्यालय विराटनगर के सामने संघर्ष समिति द्वारा अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया गया। प्रारंभ में उपस्थित संघर्ष समिति के सभी सदस्यों ने राष्ट्रगान किया एवं भारत माता के जोरदार नारे लगाए।वही उपस्थित वक्ताओं ने कहा क्षेत्र की यह मांग है कि हमें जयपुर जिले में यथावत रखा जाए अन्यथा हमारा जिला मुख्यालय विराटनगर को बनाया जाए जब तक राज्य सरकार हमारी मांगे नहीं मान लेते तब तक अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा।इस मौके पर अनेक वक्ताओं ने राज्य सरकार से आर पार की लड़ाई करने का भी एलान किया और कहा यदि शीघ्र हमारी मांगे नहीं मानी गई तो उपखंड मुख्यालय विराटनगर से हजारों की संख्या में क्षेत्र की जनता जयपुर कूच करेगी।इस मौके पर पूर्व विधायक डॉ फूलचंद भिंडा, संघर्ष समिति के जगदीश यादव, सत्यनारायण सैनी, पवन शर्मा जवानपुरा, सेवानिवृत्त अधिकारी बाबूलाल रुडंला, सत्यनारायण सैनी, जीएसएस अध्यक्ष शिवदान फागणा, पूर्व सरपंच संतोष मोदी, भाजपा नेत्री रानी रत्नाकुमारी, नरेंद्र शर्मा, विकास शर्मा, रोमेश मिश्रा, भोमराज चेची, सचिन वर्मा, सुरेश बादलीवाल, दीपेश चौबे, गणपत लाल शर्मा, भागीरथ शर्मा, रामरतन शर्मा, नरेंद्र सैनी, शिवपाल सूद, शशिप्रकाश धानका, चंद्र प्रकाश सैनी, गिरिराज सैनी, रमेश यादव, प्रेम सैनी, लोकेश शर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।