सैयद जहूर अली असर्फी का इंतकाल, मुख्यमंत्री ने बताया शोक

सुजानगढ़ (नि.सं.)। मुस्लिम समाज की महान् सख्शियत पीर ए तरीकत सैयद जहूर अली असर्फी का इंतकाल हो गया है। उनके इंतकाल की खबर पर समाजसेविओं और स्वयंसेवी संगठनों के पदाधिकारियों ने दुःख जाहिर किया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी एक शोक संदेश भेजा है। मौलाना सैयद मसूद जमा के नाम के नाम भेजे गए संदेश में मुख्यमंत्री ने बताया है कि आपके पिता के इंतकाल की खबर दुःखद है और उनकी सेवाओं को हमेशां याद किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने प्रार्थना की है कि उनको जन्नत में स्थन मिले। वहीं शनिवार की शाम को उनका जनाजा निकाला गया। सभापति प्रतिनिधि मोहम्मद ईदरीश गौरी, उप सभापति अमित मारोठिया, शहर ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप तोदी सहित बड़ी संख्या में राजनेता और हजारों की संख्या में मुस्लिम समाज के हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया।