दो जेल प्रहरीयों की हालत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

Jan 16, 2023 - 15:49
 0
दो जेल प्रहरीयों की हालत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती


जेल प्रहरी यों का अनशन चौथे दिन भी जारी
नीमकाथाना में जेल प्रहरीयों का आमरण अनशन चौथे दिन भी जारी रहा, 
वेतन विसंगतियों को दूर करने के लिए जेल प्रहरी राजस्थान भर में आमरण अनशन कर रहे हैं, नीमकाथाना सब जेल के जेल प्रहरी भी ड्यूटी करते हुए अनशन पर हैं, जेल प्रहरीयों के अनुसार सातवें वेतन आयोग में राजस्थान पुलिस व RAC का वेतन बढ़ा दिया गया था जबकि जेल प्रहरीयों का वेतन नहीं बढ़ाया गया,
 सातवें वेतन आयोग से पूर्व जेल प्रहरी, RAC व राजस्थान पुलिस का वेतन एक समान था,
 आमरण अनशन के जरिए जेल प्रहरीयों का कहना है कि RAC जो की जेल की सुरक्षा में बाहर तैनात रहती है उनकी पे स्केल 2400 रुपए है जबकि जेल प्रहरी जो खतरनाक मुजरिमों के बीच में रहकर काम करते हैं उनकी पे स्केल 1900 रुपए ही है
अनशनकारियों का कहना है की जब तक पे- स्केल में समानता नहीं की जाएगी जेल प्रहरीयों का अनशन जारी रहेगा।
2 जेल प्रहरियों की हालत बिगड़ी
अनशन के दौरान नीमकाथाना के दो जेल प्रहरी ऋतु सैनी व सुरेंद्र सिंह की तबीयत अचानक खराब हो गई, 108 एंबुलेंस के जरिए उन्हें नीमकाथाना के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।