कॉमरेड अजय तसिड ने कॉंग्रेस का हाथ थामा...

Aug 23, 2023 - 15:46
 0
कॉमरेड अजय तसिड ने कॉंग्रेस का हाथ थामा...


उदयपुरवाटी
कस्बे के वार्ड नंबर 11 से निर्दलीय पार्षद अजयसिंह तसीड़ ने विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। छात्र राजनीति से सक्रिय राजनीति में आए अजय तसीड़ लगातार दूसरी बार पार्षद बने हैं। अजयसिंह तसीड़ ने छात्र जीवन से ही मार्क्सवादी विचारधारा को अपनाकर संघर्ष किया। बुधवार को कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष बाबूलाल सैनी की मौजूदगी में तसीड़ ने कांग्रेस की सदस्यता ली। ब्लॉक अध्यक्ष बाबूलाल सैनी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को धरातल पर काम करने वाले कार्यकर्ताओं की जरूरत है। कांग्रेस में शामिल हुए पार्षद अजय तसीड़ ने बताया कि कांग्रेस पार्टी की रीति-नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। प्रदेश की गहलोत सरकार लगातार जन कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। उन सभी योजनाओं का लाभ जरूरतमंद लोगों को दिलवाने का प्रयास किया जायेगा। पार्टी आगामी विधानसभा चुनावों में जिसे भी अपना प्रत्याशी बनाकर भेजेगी उसेे जिताकर भेजेगें। इस दौरान नगरपालिका चेयरमैन रामनिवास सैनी, सेवादल कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष अकरम मुगल, एनएसयूआई दिनेश औलखा, पार्षद माहिर खान,अमित अली कच्छावा,इंद्राज सैनी,श्याम लाल कटारिया आदि मौजूद रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।