भाजपा की सरकार बनने पर होगा श्रीरामगढ़ क्षेत्र का संपूर्ण विकास - राकेश जैन भाजपा नेता राकेश जैन ने रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गांव नंगली अलावडा, बहरीपुर और रामगढ़ के सरकारी अस्पताल में दिए वाटर कूल और एसी

Jul 14, 2023 - 16:33
 0
भाजपा की सरकार बनने पर होगा श्रीरामगढ़ क्षेत्र का संपूर्ण विकास - राकेश जैन भाजपा नेता राकेश जैन ने रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गांव नंगली अलावडा, बहरीपुर और रामगढ़ के सरकारी अस्पताल में दिए वाटर कूल और एसी



रामगढ़ (अलवर)। भाजपा नेता राकेश जैन ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनावों में राजस्थान प्रदेश के अंदर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है। सूबे में भाजपा की सरकार बनने के बाद विकास के मामलों में पिछडे श्री रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र का संपूर्ण विकास कराया जाएगा।
उन्होंने कहा कांग्रेस की वर्तमान सरकार में भ्रष्टाचार और भाई, भतीजावाद का बोलबोला है। इस सरकार इसके मंत्रीयों को केवल अपने कामों से मतलब है उन्हें क्षेत्र की जनता की कोई परवाह नहीं है। यदि परवाह होती तो इन पांच सालों में रामगढ़ क्षेत्र का विकास होता। उन्होंने कहा वर्तमान सरकार के मंत्री आपस में लडकर एक दूसरे की पोल खोलने में लगे हुए उन्हें राजस्थान प्रदेश की जनता से कोई सरोकार नहीं है। राकेश जैन ने कहा कांग्रेस की दमनकारी नीतियों से जनता दुखी है, प्रदेश की जनता अब बदलाव चाहती है, अब आने वाला समय प्रदेश के अंदर भाजपा का है। उन्होंने कहा यदि क्षेत्र की जनता ने उन्हें मौका दिया तो वे क्षेत्र की कायापलट कर देंगे। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कामों को ध्यान में रखते हुए प्रदेश की जनता राष्ट्रहित में भाजपा की सरकार बनाने जा रही है। इससे पहले भाजपा नेता ने विधानसभा क्षेत्र के गांव नंगली अलावड़ा और बहरीपुर का दौरा किया और वहां के सरकारी विद्यालयों में अपने निजी कोष से बच्चों को शीतल और ठंडा तथा स्वच्छ पेयजल मुहैया कराने के लिए वाटरकूलर दान दिए। इसके अतिरिक्त राकेश जैन ने रामगढ़ के सरकारी अस्पताल में भी एक वाटर कूलर और एक एसी देकर यहां आने वाले बीमार लोगों को लाभ पहुंचाने का काम किया। इस अवसर पर रामगढ़ के उपखंड अधिकारी अमित कुमार, स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी डा. हसन अली, बाबूलाल यादव, टिंकू वर्मा, साहिल जैन, रचना, नरेन्द्र शर्मा, सीमा, संजीव कुमार, अशोक कुमार, सुरेन्द्र कुमार, नेहा, अनिता, राजू, रमेश सैनी, नीरज मेहता, गोल्डी शर्मा सहित कई गांवों के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।