विशेष सफाई सप्ताह के तहत सफाई अभियान की शुरूआत 

Jan 17, 2023 - 15:09
 0
विशेष सफाई सप्ताह के तहत सफाई अभियान की शुरूआत 


बिजौलियां(जगदीश सोनी)। बिजौलियां में विशेष सफाई सप्ताह के तहत सफाई अभियान की शुरूआत मंगलवार को उपखण्ड अधिकारी सीमा तिवाड़ी द्वारा की गई।तहसीलदार धर्मेंद्र स्वामी,सरपंच पूजा चन्द्रवाल,शिव चन्द्रवाल,सचिव विनोद तोषनीवाल समेत सभी विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों,जनप्रतिनिधियों और कस्बेवासियों द्वारा पंचायत समिति कार्यालय  से शक्करगढ़ चौराहा व उपखण्ड कार्यालय के बाहर से बालाजी चौराहा तक सफाई की गई।उपखण्ड की सभी ग्राम पंचायतों में सफाई सप्ताह के तहत बुधवार से सफाई अभियान चलाया जाएगा।   उपखण्ड अधिकारी सीमा तिवाड़ी ने  क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों एवं आमजन से  सफाई अभियान को सफल बनाने की अपील की।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।