चौमू पहुँची नीमकाथाना जिला बनाओं पदयात्रा में,विधायक सुरेश मोदी का हजारों कार्यकर्ताओं के साथ जयपुर कूच

Jan 7, 2023 - 16:06
 0
चौमू पहुँची नीमकाथाना जिला बनाओं पदयात्रा में,विधायक सुरेश मोदी का हजारों कार्यकर्ताओं के साथ जयपुर कूच


नीमकाथाना-नीमकाथाना जिला बनाओं पदयात्रा छठवें दिन शनिवार को उदयपुरिया मोड़ से शुरू होकर चौमू,राजावास तक पहुंची। विधायक सुरेश मोदी का जगह-जगह बैड-नगाडो के साथ जोर शोर से भव्य स्वागत हुआ। जगह-जगह फुल माला,साफा पहनाया गया। 
विधायक मोदी ने बताया कि 9 जनवरी प्रातः 11.00 बजेे जयपुर में शहीद स्मारक पर पहुंचकर जनसभा की जाएगी।इसके बाद सिविल लाईन पहुंचकर प्रदेश के मुखिया को जिला बनाने का प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। नीमकाथाना को जिला बनाने की मांग लोगो में जोर-शोर से देखने को मिल रही है। पदयात्रा में सैकड़ो लोग साथ चल रहे हैं।

पदयात्रा को कई वरिष्ठ नेताओं ने साथ आकर दिया समर्थन, सैकड़ों जगह हुआ स्वागत

नीमकाथाना से शुरू हुई जिला बनाओ यात्रा में पहले दिन विधायक सुरेश मोदी के साथ पीसीसी कोषाध्यक्ष सीताराम अग्रवाल, रिटायर्ड आईएएस के एल मीणा, प्रधान मंजू यादव, नगरपालिका पूर्व अध्यक्ष त्रिलोक दिवान सहित कई सामाजिक संगठनों ने पहुंचकर अपना समर्थन दिया।
खंडेला पहुंचने पर दूसरे दिन प्रधान डॉ.गिरीराज सिंह खण्डेला ने यात्रा का स्वागत कर खंडेला को नीमकाथाना में शामिल करने को प्रेस वार्ता में अपना समर्थन किया।
श्रीमाधोपुर पहुंचने पर तीसरे दिन नगरपालिका पार्षदों ने स्वागत किया, अजीतगढ़ पंचायत समिति और नगरपालिका ने भी नीमकाथाना को जिला बनाने का समर्थन दिया।
यात्रा के चौथे दिन रींगस नगरपालिका के प्रतिनिधियों ने स्वागत किया।
यात्रा के पांचवे दिन सरगोठ व उदयपुरिया मोड़ के प्रतिनिधियों ने स्वागत किया।
उदयपुरिया मोड़ से शुरू हुई पदयात्रा में विधायक सुरेश मोदी, पीसीसी कोषाध्यक्ष सीताराम अग्रवाल, पूर्व चैयरमैन त्रिलोक दिवान, सुन्दरमल सैनी, पूर्व प्रधान व पीसीसी सदस्य कान्ता प्रसाद शर्मा, सरपंच संघ अध्यक्ष सुरेश खैरवा, जिला परिषद सदस्य संतोष मीणा, हरि सैनी पूर्व सरपंच, भोपाल सरपंच, मालाराम सरपंच, सुनिता चोहान सरपंच, पतासी देवी सरपंच, डेलीगेट सजना देवी, सोनू मीणा सरपंच, श्यामलाल वर्मा सरपंच, सागर यादव सरपंच, जयसिंह सरपंच, महावीर सैनी सरपंच, मुरारी यादव सरपंच प्रतिनिधि, घासी अग्रवाल, डेलीगेट अवतार गुर्जर, भागू सैनी, प्रवीण जाखड़, राजपाल डोई, श्रवण शर्मा, कृष्ण वर्मा, राकेश जांगिड़ हरि भावरिया, प्रभात राणासर, विजय गजराज, पवन मील, राजू गजराज, विजय टेलर, गोपाल सैनी, धर्मपाल करजो, भोपाल जी पूर्व सरपंच, नरेश बिहारीपूर, सतीश खरबास, बंशी गुर्जर, नन्दू सैनी, अनिल जैफ,  सुरेश यादव, कमल जाखड़, रोहित कालावत, विकास पहलवान, रामेश्वर सैनी, छगन शर्मा, प्रेम यादव, प्रहलाद मेहरानिया, राजू यादव, विनोद गुर्जर, सत्येंद्र सिंह, रवि खटाना, संजीव मोदी, बंटी प्रीतमपुरी, बलवीर खैरवा, कैलाश सैनी, राजवीर जाखड़, भूपेंद्र नारनौलिया, रणजीत बुडानिया, अनिल खीचड़, इंद्राज पंच, अशोक ढिलान, नरेश सैनी गणेश्वर, बलदेव यादव, अशोक कटारिया, रोहिताश, रामेश्वर सहित हजारों लोगों ने यात्रा में हिस्सा लिया।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।