मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वर्चुअल माध्यम से कालीतीर योजना का करेंगे शिलान्यास।

Jun 6, 2023 - 15:51
Jun 6, 2023 - 15:52
 0
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वर्चुअल माध्यम से कालीतीर योजना का करेंगे शिलान्यास।

बुधवार को पंचायत समिति राजाखेड़ा में आयोजित होगा कार्यक्रम।

धौलपुर राजस्थान। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत विडियो कांफ्रेंस के माध्यम से कालीतीर योजना का शिलान्यास करेंगे। इसी के साथ मुख्यमंत्री मिठावली एनीकट का भी शिलान्यास करेंगे। वहीं सिलावट एनीकट का लोकार्पण भी किया जाएगा। उपखंड राजाखेड़ा के पंचायत समिति परिसर में बुधवार को कार्यक्रम की तैयारियों का जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल तथा विधायक राजाखेड़ा रोहित बोहरा ने जायजा लिया। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को टेंट, पानी, बिजली तथा इंटरनेट कनेक्टिवीटी सुचारू रखने के निर्देश दिए। इस दौरान उपखंड अधिकारी देवी सिंह, विकास अधिकारी राकेश सिंघल, अधीक्षण अभियंता सिंचाई विभाग दिनेश अग्रवाल सहित अन्य मौजूद रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।