क्षेत्र के लोगो को मिली चंबल लिफ्ट परियोजना की सौगात :सांसद जोनपुरिया

Jun 1, 2023 - 14:06
 0
क्षेत्र के लोगो को मिली चंबल लिफ्ट परियोजना की सौगात :सांसद जोनपुरिया


सवाई माधोपुर क्षेत्र के लोगों के लिए संबल योजना की सौगात दी जिला मीडिया प्रभारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी टोंक सवाई माधोपुर के सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया ने आज  केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत   4623 करोड़ रुपए की लागत से चंबल लिफ्ट परियोजना पर कार्य होगा जिससे सवाई माधोपुर जिले के 581 गांव को पानी मिलेगा उन्होंने प्रधान मंत्री नरेंद्र  मोदी एवं केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का आभार जताया इससे पूर्व सांसद जौनपुरिया ने शिवम मैरिज गार्डन में एक कार्यक्रम आयोजित करके इस परियोजना का पूजा अर्चना कर विधिवत रूप से आगाज किया सांसद जौनपुरिया आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करके पत्रकारों के माध्यम से कार्यकर्ताओं को बताया कि केंद्र सरकार ने दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर 20000 हजार करोड रुपए 
 सवाई माधोपुर से टोंक रोड पर 400 करोड़ रु,हम्मीर ब्रिज की चौड़ाई कारण हेतु,  जिले में पेयजल के लिए 1150 करोड रु 179 गांव ईसरदा डेम से ,मेडिकल कॉलेज हेतु 325 करोड़ रु, रणथंबोर टाइगर सफारी आमली टाइगर सफारी हेतु, सवाई माधोपुर से जयपुर विद्युतीकरण दोहरीकरण दोसा गंगापुर सिटी बामनवास रेल लाइन हेतु 3000 करोड़ रु, किसान सम्मान निधि पोली हाउस सोलर पशु लोन तारबंदी नए बीज एवं अन्य उपकरण हेतु, राजीव का समूह के 7000 समूह के लिए ढाई सौ करोड़ को अमृत योजना सवाई माधोपुर गंगापुर सिटी 300 करोड़ के क्रोमा महावीर महामारी में वैक्सीन पीएम आवास शौचालय बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आदि के लिए केंद्र सरकार से बजट स्वीकृत कराए। इस दौरान खंडार पंचायत समिति प्रधान नरेंद्र चौधरी ,बामनवास पंचायत समिति के प्रधान शशिकला मीणा ,गंगापुर पंचायत समिति के प्रधान मंजू गुर्जर ,पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेश जैन, भरत लाल मथुरिया ,पूर्व जिला प्रमुख  पृथ्वीराज मीणा, पूर्व यूआईटी अध्यक्ष जगदीश प्रसाद अग्रवाल , नगर परिषद के पूर्व सभापति कमलेश जैलिया,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आशा मीना, जिला उपाध्यक्ष भवानी सिंह मीणा,हरिओम गर्ग,कमल सिंह मीणा,राजेश गोयल,मुरारी लाल वैष्णव ,जिला मंत्री हरि प्रसाद गुप्ता,शहर मंडल अध्यक्ष श्री चरण महावर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष अशोकराज मीणा,महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष आशा शर्मा ,ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रीतम चौधरी, अल्प संख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष तनवीर अहमद नगर परिषद के नेता प्रतिपक्ष कपिल जैन , सवाई माधोपुर विधान सभा के विस्तारक सौरव वर्मा खंडार विधानसभा के विस्तारक लाखन सिंह मीणा, ओमप्रकाश डांगोरिया ,रामपाल बालौत,हरफूल मरमट, अशोक बैंडवाल, युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष सतनारायण धाकड़,पूर्व पार्षद अलका शर्मा,महिला मोर्चा की पूर्व जिला अध्यक्ष संतोष मथुरिया, सीमा शर्मा, सावित्री शर्मा,कृष्णा गुप्ता,मीना जैन,चंचल गौतम, युवा मोर्चा के देवेंद्र सैन,मुकेश शर्मा ,उत्तम गुर्जर,राम लखन गुर्जर,आकाश भारद्वाज,सुधीर शर्मा, आस पास क्षेत्र की पंचायत के सरपंच गण एवम सैकडो भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे मंच संचालन पूर्व सभापति कमलेश जैलिया ने किया अंत में सभी कार्यकर्ताओ के सहभोज के साथ कार्यकर्म का समापन हुआ।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।