कार चोरी का आरोपी गिरफ्तार

कार चोरी का आरोपी गिरफ्तार


चोरी की कार बरामद, मात्र 12 घण्टों मे हल किया केस
चूरू। स्थानीय थाने में 5 मई को सोहेल खान रिपोर्ट काराई कि 4 मई की रात को मेरी एक कार हुईन्डी वर्ना नम्बर आरजे 10 सीसी 4141 को रिगल होटल शास्त्री मार्केट की पार्किंग में पार्क करके मैं होटल में चला गया। फिर समय करीब 9.45 पीएम पर मैं रिगल होटल से वापस घर आने के लिये मेरी गाडी के पास आया तो निचे मुझे मेरी हुईन्डी वर्ना गाडी वहां पर नहीं मिली। परिवादी ने बताया कि गाडी के अन्दर 25000 रुपये नगद भी रखे हुये थे। 
मामले को गंभीरता से लेते हुए राजेन्द्र कुमार मीणा अति. पुलिस अधीक्षक व राजेन्द्र कुमार बुरडक वृताधिकारी वृत चूरू के निकटतम सुपरविजन एवं मदनलाल विश्नोई थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली चूरू के नेतृत्व में थाना से टीम गठित कर एंव जिला क्षेत्र में ए श्रेणी की नाकाबंदी करवाई जाकर चोरी की गई वर्ना कार व मुल्जिम की जांच की गई एवं गठित टीमों द्वारा घटनास्थल एवं रूट पर लगे करीब 40 सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन कर कस्बा चूरू में वर्ना जैसी कीमती कार की चोरी की वारदात का खुलासा मात्र 12 घण्टो में कर मुल्जिम लिलाधर पुत्र केसराराम दस्तयाब कर बाद पुछताछ गिरफतार कर वर्ना कार को बरामद किया गया। मुकदमा में मुल्जिम से अनुसंधान जारी है।