छात्रनेता मंजीत सिहाग की पुण्य तिथि पर 10 साल से लग रहा है रक्तदान शिविर, 3000 यूनिट रक्तदान कर चुके है युवा, 11वीं पुण्यतिथि पर फिर लगा रक्तदान शिविर

Mar 2, 2023 - 05:27
 0
छात्रनेता मंजीत सिहाग की पुण्य तिथि पर 10 साल से लग रहा है रक्तदान शिविर, 3000 यूनिट रक्तदान कर चुके है युवा, 11वीं पुण्यतिथि पर फिर लगा रक्तदान शिविर


सरदारशहर। छात्र नेता मंजीत सिहाग की स्मृति में वीर तेजाजी युवा संगठन के बैनर तले 10 ब्लड डोनेशन कैंप लग चुके है। जिसमें 3000 यूनिट रक्त एकत्रित होने का रिकॉर्ड अब तक बन चुका है। बुधवार को छात्र नेता सिहाग की 11 वीं पुण्यतिथि पर वीर-तेजाजी युवा संगठन के द्वारा अर्जुन क्लब राजकीय प्राथमिक अस्पताल में रक्तदान शिविर का शुभारंभ अस्पताल प्रभारी डॉ भगवती मोटसरा की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि एसडीएम विजेंद्र सिंह, सीआई सतपाल विश्नोई, डॉ चंद्रभान जांगिड़, बीडीओ जगदीश व्यास, डॉ संजय यादव, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ किशन सिहाग, डॉ अब्दूल गफ्फार आदि ने किया। वीर तेजाजी संगठन के अध्यक्ष देवीलाल भाकर ने बताया कि 11 साल पहले तोलासर के महेंद्र सिहाग के बेटे छात्र नेता मंजीत की नाक में खून बहने से अचानक मौत हो गई। उस वक्त इलाज के दौरान सिहाग को लगभग 30 यूनिट खून चढ़ाया गया था। लाख कोशिश के बावजूद भी उसकी जान नहीं बच सकी और मंजीत की मौत हो गई। भारत मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पीटल के डॉ अब्दूल गफ्फार की प्रेरणा से मंजीत की मौत के बाद उसके युवा साथियों ने श्रद्धांजलि स्वरूप उसकी स्मृति में रक्त दान शिविर लगाने का संकल्प लिया जो लगातार 10 बार लग चुका है। यह 11 वीं बार रक्तदान शिविर का आयोजन हो रहा है।  युवा साथी पिछले 10 साल में जरूरतमंदों के लिए अब तक लगभग 3000 यूनिट रक्त का संग्रह कर चुके हैं। हर साल एक मार्च को रक्त दान शिविर लगाया जाता है। जिसमें सरदारशहर तहसील सहित अन्य जिलों के भी युवा शिविर में रक्तदान करने के लिए आते हैं। आयोजन टीम का कहना की 400 यूनिट तक रक्तदान आने की संभावना है। इस मौके पर पालिका चेयरमैन राजकरण चौधरी, पूर्व विधायक अशोक पींचा, एडवोकेट शिवचंद साहू, आरएलपी नेता लालचंद मूंड, पूर्व प्रधान सत्यनारायण सारण, पीसीसी सदस्य ताराचंद सहारण, प्रधान प्रतिनिधि मधुसूदन सिंह राजपुरोहित, बीडीसी सदस्य श्यामलाल शर्मा, जिप सदस्य गिरधारीलाल पारीक, मंडी चैयरमैन इंद्राज सारण, प्रकाश सोनी, लेखराम बाना, सोहनलाल जाखड़, रामजस चाहर, मोहरसिंह पोटलिया, रणवीर सारण, विद्याधर सारण, भीमराज बेनीवाल, राजेंद्र बरकेसा, किशनलाल फुलफकर, रामेश्वरलाल भाकर, रविंद्र पूनियां, रजीराम सारण, मनोज सिहाग आदि मौजूद रहे। मंच का संचालन सुरेन्द्र झोरड़ ने किया।

ब्लड डोनेट करने वाले का वजन 45 किलोग्राम से कम हो तो नहीं करना चाहिए ब्लड डोनेट

भारत मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल के डॉ अब्दुल गफ्फार ने बताया कि ब्लड डोनेट करने वाले का वजन 45 किलोग्राम से कम नहीं होना चाहिए। दिल की धड़कन या पल्स रेट और शरीर का तापमान सामान्य होना चाहिए। हिमोग्लोबिन का स्तर 12.5 ग्राम से कम नहीं होना चाहिए। पिछले 12 महीनों में टैटू या एक्युपंचर थेरेपी नहीं होना चाहिए।

ब्लड डोनेट करने से पहले शरीर की पांच तरह की होती है जांच

अस्पताल प्रभारी डॉ भगवती मोटसरा ने बताया कि ब्लड डोनेट करते समय आपके शरीर के पांच तरह की जांच भी होती हैै। वह भी बिल्कुल मुफ्त हो जाती है। इसके अलावा यह किसी की जिंदगी बचाने में महत्वपूर्ण है। हर स्वस्थ व्यक्ति को कम से कम 3 माह के अंतराल में एक बार रक्तदान जरूरी करना चाहिए। उन्होंने बताया कि ओ पॉजिटिव सभी को ब्लड दे सकते हैं। साथ ही ओ निगेटिव से रक्त ले सकते हैं। ओ निगेटिव इन्हें यूनिवर्सल डोनर कहा जाता है। किसी को रक्त दे सकते हैं। रक्तदान करने से शरीर में किसी तरह की कमजोरी नहीं आती है। जबकि इससे शरीर और स्वस्थ बनता है। डोनेट करने के बाद 24 घंटे में वापस शरीर में उतना ही ब्लड बन जाता है। लेकिन आप खान-पान सही रखें।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।