अलवर की आशा सुमन को मिलेगा शिक्षक राष्ट्रपति पुरस्कार
अलवर। जिले के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खरखड़ा की शिक्षिका आशा सुमन को शिक्षा के क्षेत्र में सर्वोच्च शिक्षक राष्ट्रपति पुरुस्कार पांच सितंबर को मिलेगा। यह पुरुस्कार इन्हें राष्ट्रपति दुपुर्द मुर्मू प्रदान करेंगी। इस पुरस्कार में इन्हें चांदी का मेडल और 50 हजार रुपए मिलेंगे। इस साल यह पुरस्कार देश भर में 50 शिक्षकों को मिल रहा हैं जिनमें राजस्थान से दो शिक्षक हैं। इनमें अलवर के राजगढ़ परिक्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खरखड़ा की शिक्षिका आशा सुमन और जोधपुर की शीला असोपा शामिल हैं।
नेक कमाई टीम ने किया सम्मान
अलवर के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खरखड़ा की शिक्षिका को राष्ट्रपति अवार्ड के लिए नामित होने से क्षेत्र में खुशी छा गई। रविवार के बावजूद स्कूल खोला गया जहां मानव संसाधन विकास मंत्रालय दिल्ली की एक टीम यहां पहुंची ओर जिसने आशा सुमन के कामों पर एक फिल्म तैयार की, जो पुरस्कार देते समय 5 सितंबर को दिखाई जाएगी। नेक कमाई समूह और खानचंद चिमनी बाई हजरती स्मृति ट्रस्ट की ओर से डॉ. गोपाल रॉय चौधरी ट्रस्ट के सहयोग से यहां सभी बच्चों को शैक्षणिक सामग्री बांटी गई। इस अवसर पर नेक कमाई समूह की ओर से संरक्षक दौलत राम हजरती ने कहा कि अलवर के लिए यह सौभाग्य है कि यहां की शिक्षिका आशा सुमन को राष्ट्रपति अवार्ड मिला है। इस स्कूल में और भी संसाधन जुटाए जाएंगे। मुख्य कोर्डिनेटर अभिषेक तनेजा ने कहा कि अलवर में सरकारी स्कूलों ने बेहतरीन कार्य किए हैं जिससे यहां की पहचान पूरे देश में बनी है। इस स्कूल में नेक कमाई समूह बहुत से कार्य कराएगा। नेक कमाई समूह की संरक्षक मंजू चौधरी अग्रवाल ने कहा कि समूह ने पिछले दिनों आशा सुमन को शिक्षा क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यो के लिए सम्मानित किया था। राष्ट्रपति अवार्ड मिलने से अलवर का गौरव बढ़ा है।