गंगापुर में गोकसी की घटना के विरोध में सम्पूर्ण सवाई माधोपुर बंद के बाद भाजपा कार्यकर्त्ताओ ने जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन

सवाई माधोपुर जिले के गंगापुर गोकशी की घटना के विरोध में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मानसिंह गुर्जर एवं भाजपा जिला महामंत्री आचार्य लोकेंद्र शर्मा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर को ज्ञापन दिया।
जिला मीडिया प्रभारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि इससे पहले सुबह 8:00 बजे से भाजपा के कार्यकर्ता गणेश मंदिर पर इकट्ठा हो कर संपूर्ण मानटाउन बजरिया क्षेत्र में घूम घूम कर शांतिपूर्ण बंद करवाया शहर के कार्यकर्ताओं ने दंड वीर बालाजी पर एकत्र होकर मुख्य बाजार को बंद करवाया तथा जगह-जगह नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया। शहर एवं बजरिया के भाजपा कार्यकर्ता एवं गौशालाओं से जुड़े कार्यकर्ता व व्यापारी गण 11:00 सिटी सेंटर रेलवे स्टेशन पर इकट्ठा होकर गंगापुर से आए प्रदर्शनकारियों के साथ बाजार में जुलूस निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचे ।जहां पर जिला कलेक्टर को ज्ञापन दियाl ज्ञापन से पूर्व भाजपा कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया तथा आक्रामक तेवर में आम सभा का आयोजन कर प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि अनशन कार्यों की मांगों पर शीघ्र कार्यवाही नहीं हुई तो इसके घातक परिणाम होंगे इस अवसर पर पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर, जिला महामंत्री आचार्य लोकेंद्र शर्मा, आशा मीणा, प्रधान मंजू गुर्जर, पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश जैन, जिला उपाध्यक्ष हरिओम गर्ग भवानी सिंह मीणा ,कमल सिंह मीणा पूर्व जिला महामंत्री देवेंद्र सिंह राठौड़, जिला महामंत्री मनोज बंसल, पूर्व जिला महामंत्री दीपक सिंघल, गंगापुर नगर परिषद के सभापति शिवरतन अग्रवाल ,सुशील दीक्षित उदय सिंह गुर्जर आदि ने सभा को संबोधित किया।सभा के बाद पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर एवं कार्यवाहक जिलाध्यक्ष तथा जिला महामंत्री आचार्य लोकेंद्र शर्मा के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर भारी नाराजगी प्रकट की ।ज्ञापन में निम्न बातों को रखा गया।
सवाई माधोपुर जिले के गंगापुर सिटी क्षेत्र में लगभग 1 माह पूर्व गोकशी प्रकरण हुआ ।इस संपूर्ण विषय में श्रीमान जिला कलेक्टर एवं उपखंड अधिकारियों के माध्यम से ज्ञापन देकर मांगों का समाधान करने के लिए निवेदन किया। अपनी मांगों के समर्थन में एक माह से गंगापुर के गौ भक्त क्रमिक अनशन पर थे और अब गत 10 दिनों से आमरण अनशन पर हैं। अनशनकारियों की स्थिति खतरनाक एवं तनावपूर्ण हालात में है ,उनका जीवन खतरे में है। लेकिन आज तक प्रशासन ने उचित कार्यवाही नहीं की है अतः आपकी सेवा में निम्न बिंदुओं की ज्ञापन प्रस्तुत कर निवेदन है कि आप शीघ्र अति शीघ्र आवश्यक कार्यवाही करें। आज जिले का ,,,,,,,,
उपखंड क्षेत्र का व्यापार , एवं उद्योग धंधे तथा संपूर्ण बाजार अर्द्ध दिवस के लिए पूर्णतया बंद रहा है। यदि शीघ्र कार्यवाही नहीं हुई तो सवाई माधोपुर जिले का एक-एक गांव, ढाणी ,कस्बा पूर्णतया बंद रहेगा तथा आंदोलन किसी भी रूप में परिवर्तित हो सकता है, उसके लिए राजस्थान सरकार एवं जिला प्रशासन जिम्मेदार होगा ।
1=गोकशी (गौ हत्या) के आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की जाए ।
2=गोकशी (गौ हत्या )का शीघ्र खुलासा हो।
3= गौ माता का मांस कहां जाता है कौन खरीदता है, खरीद-फरोख्त में कौन शामिल है (श्रीमान जी यह बहुत बड़ा रैकेट है )अत इसकी सीआईडी, सीबीआई से जांच करवाई जाए ।
4= जो दोषी अधिकारी हैं उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए 5=पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हम सहमत नहीं हैं अतः इस संदर्भ में वैज्ञानिक तथा चिकित्सकीय पद्धति से जांच करवाई जाए।
5 =सदर थाने के CIश्रीमान कैलाश जी एवं अन्य अधिकारियों कर्मचारियों को निलंबित किया जाए। सभा स्थल पर पूर्व सभापति डॉ विमला शर्मा कमलेश जेलिया पूर्व यूआईटी चेयरमैन जगदीश प्रसाद, नेता प्रतिपक्ष कपिल जैन , मुरारीलाल वैष्णव, जमुना लाल वैष्णव जिला मंत्री हरिप्रसाद गुप्ता, जिला परिषद सदस्य पुखराज गुर्जर एसपी बरियारा मंडल अध्यक्ष अनिल शर्मा श्रीचरण महावर ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह चौधरी ,एसटी मोर्चा जिला अध्यक्ष विजय मीणा पार्षद कपिल जैन मनजीत सिंह जितेंद्र शर्मा चंदन सिंह नरूका चंचल सैनी पदम जैन सेठी जैन रितेश भारद्वाज,सोनू मंगल, युवा मोर्चा के जिला महामंत्री पंकज जैन,अजय बसवाल,देवेंद्र सैन, अरुण गोयल राजेश गोयल, डा मधुमुकुल चतुर्वेदी,मोहन लाल कोसिक निर्मल जैन
सत्यनारायण धाकड़,मुकेश शर्मा लालचंद गोतम रामपाल बालोत,दिनदयाल मथुरिया ,
श्यामसुंदर सिंगल,सुधीर शर्मा महेश गोतम, रामू गोतम मुकेश शर्मा,सतीश ,संजयसिकरवार,
अमित चौधरी,रवि शर्मा,सतीश शर्मा, दीनदयाल अग्रवालअनाज मंडी, रणजीत सिंह,गजानंद शर्मा,मनीष शर्मा,नीलकमल जैन,अनूप गोतम राजेश शर्मा,धर्मेंद्र सिंधीआदि मौजूद रहे