Accused of beating student, admitted to hospital
सुजानगढ़ (नि.सं.)। स्थानीय गांधी बस्ती में स्थित निजी स्कूल में आठवीं कक्षा के एक विद्यार्थी के साथ अध्यापक द्वारा पिटाई कर बेहोश कर देने के गंभीर आरोप लगे हैं। इस सम्बंध में बालक के पिता लक्ष्मणराम प्रजापत ने कोतवाली थाने में प्रार्थना पत्र भी दिया है। लिछमणराम प्रजापत ने बताया कि मेरा पुत्र रमेश कक्षा आठ में पढ़ता है। दोपहर में मेरे पुत्र को बेहोशी की हालत में दो अध्यापक मेरे घर पर लेकर आए और कहा कि तुम्हारा बेटा बेहोश हो गया है, इसलिए इसको घर लेकर आए हैं। तब उसे हम लोग मिलकर सुजानगढ़ के सरकारी अस्पताल ले गए। वहां पर चिकित्सकों ने रमेश की गंभीर स्थिति को देखते हुए भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया। लिछमणराम का कहना है कि जब रमेश के साथ पढ़ने वाले बच्चों से बात की, तो मुझे पता चला कि रमेश को सीताराम नामक अध्यापक ने बाल पकड़कर टेबल पर सिर पटका जिससे रमेश बेहोश हो गया। वहीं जब सीताराम से बात करने का प्रयास किया गया, तो उसका फोन बंद है। वहीं लिछमणराम ने अध्यापक सीताराम के विरूद्ध अभियोग पंजीबद्ध कर कानूनी कार्यवाही की मांग की है। दूसरी ओर संस्था के प्रधानाचार्य पवन पारीक ने आरोपों से इंकार किया है।
इनका कहना है -
पानी पीने के स्थान पर रमेश बेहोश मिला था, जिसे हम लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। सुबह गाली निकालने पर अध्यापक ने थप्पड़ मारा था, ऐसी मुझे जानकारी मिली है। बच्चे के साथ हिंसक मारपीट की कोई घटना नहीं हुई है। विद्यार्थी रमेश को मिर्गी आती है, जिसके कारण बेहोश हुआ है। बाकी अभी परिजनों से बातचीत चल रही है, राजीनामा हो जायेगा। पवन पारीक, प्रधानाचार्य, निजी स्कूल, गांधी बस्ती, सुजानगढ़।
विशेष आलेख
दर्शनीय स्थल
E-Magazine
राजस्थान
राष्ट्रीय
अंतरराष्ट्रीय
बिज़नेस
खेल
मनोरंजन
प्रेस विज्ञप्ति