प्रतिबंधित 60 किलो प्लास्टिक थैलिया जप्त

Dec 15, 2025 - 16:20
 0
प्रतिबंधित 60 किलो प्लास्टिक थैलिया जप्त


मंडावा।
 नगर पालिका प्रशासन की ओर से रविवार को अचानक से दुकानों पर छापेमार कार्रवाई की गई। नगर पालिका अधिशासी अधिकारी जैकीराम गोयल के निर्देश पर हुई कार्रवाई में 60 किलो 200 ग्राम प्रतिबंधित सिंगल युज प्लास्टिक थैलिया जप्त की गई।स्वास्थ्य निरीक्षक नरेंद्र कुमार के नेतृत्व में दुकानों पर हुई छापेमारी कार्रवाई में मुख्य बाजार स्थित धानुका मार्ट से 5 किलो, सागरमल भामुराम दुकान से 6 किलो 200 ग्राम, मोहम्मद पंसारी की दुकान से 42 किलो, उम्मेद मोम दुकान से 1 किलो, अमन साड़ी सेंटर से डेढ़ किलो तथा बिसाऊ चौराहे पर मोहनलाल प्रमोद कुमार दुकान से 8 किलो 500 ग्राम प्लास्टिक थैलियां जप्त की गई। जप्त की गई प्लास्टिक थैलियों को कर्मचारियों द्वारा नष्ट किया गया। कार्रवाई के दौरान सहायक प्रभारी राजपाल सिंह, सुरजीत, विजेंद्र, पूरणमल सैनी, सहीराम, रविंद्र, राजकुमार, विकास सहित नगर पालिका कर्मचारी मौजूद रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।