429 बुजुर्ग और 156 दिव्यांग घर से मतदान करेंगे

Oct 28, 2024 - 21:50
 0
429 बुजुर्ग और 156 दिव्यांग घर से मतदान करेंगे




जयपुर टाइम्स 
झुंझुनूं। झुंझुनू विधानसभा उपचुनाव के लिए होम वोटिंग की प्रक्रिया 4 नवंबर से शुरू होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी रामावतार मीणा ने बताया कि उपचुनाव में झुंझुनू विधानसभा के 585 पात्र मतदाताओं ने घर से मतदान करने का विकल्प चुना जिनमें 429 बुजुर्ग और 156 दिव्यांग मतदाता शामिल है। उन्होंने बताया कि घर से मतदान की प्रक्रिया 4 नवंबर से शुरू होगी और 8 नवंबर तक चलेगी। होम वोटिंग के लिए 14 मतदान दलों का गठन किया गया है।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।