भानीपुरा एईएन कार्यालय के 1073 कनेक्शनों का 4.40 करोड़ बकाया बिजली का बिल, डिस्कॉम के एईएन बोले सभी को नोटिस दे चुके है अब कटेगा इनका कनेक्शन, बकाया वसूली की टीम की गठित

भानीपुरा एईएन कार्यालय के 1073 कनेक्शनों का 4.40 करोड़ बकाया बिजली का बिल, डिस्कॉम के एईएन बोले सभी को नोटिस दे चुके है अब कटेगा इनका कनेक्शन, बकाया वसूली की टीम की गठित

सरदारशहर। उपखंड क्षेत्र में जोधपुर डिस्कॉम का एईएन कार्यालय भानीपुरा के अंतर्गत 22 हजार 656 बिजली के कनेक्शन है। जिसमें 4268 एग्रीकल्चर के है। जबकि इस कार्यालय के अंतर्गत 33 केवी के 18 जीएसएसों के नीचे 52 गांव आते है। जिससे अब बिजली की बकाया राशी वसूलने के लिए टीम गठित की गई है। भानीपुरा एईएन कौशलेंद्रसिंह फौजदार ने बताया कि अभी राजस्व बकाया वसूली की टीमों का गठन किया गया है। इस कार्यालय के अंतर्गत 1073 कनेक्शनों का बिजली बिल बकाया 4 करोड़ 40 लाख रूपए चल रहे है। बकायादारों को 10 दिनों के अंदर बकाया राशी जमा करवानी होगी अन्यथा ट्रांसफार्मर, बिजली केबल मीटर उतारे जाऐंगे। एईएन फौजदार ने बताया कि बकाया जमा करवाने के लिए बार-बार नोटिस भी दे चुके है। इसके बाद भी बकायादार समझने के लिए तैयार नहीं है।

बकाया वसूली में यह गठित की है टीम

बकाया वसूली में एईएन कौशलेंद्रसिंह फौजदार के नैतृत्व में जेएईएन सुमित कुमार तंवर, नवीन कुमार सैनी, राकेश पोटलिया, रणवीर सारण, रामप्रसाद बेनीवाल, नरेंद्रसिंह हुड्डा, किशनलाल साहू, हरिसिंह मेघवाल, अनोपसिंह आदि बकाया वसूली करने की टीम में शामिल किया गया है।

घरेलू 5 हजार व कृषि के 20 हजार से उपर बकाया राशी पर कटेगा कनेक्शन

भानीपुरा एईएन कार्यालय के अंतर्गत  घरेलू कनेक्शन 5 हजार व कृषि कनेक्शन 20 हजार रूपयों की बकाया राशी पर कनेक्शन काटा जायेगा। 50 हजार से उपर होने पर ट्रांसफार्मर उतार जायेगा। बकाया पर उपभोक्ता का कनेक्शन कटता है तो उसको वापस जुड़ाने पर कार्यालय में अतिरिक्त भी चार्ज लगेगा। इनसे अच्छा है कि 31 दिसम्बर से पहले अपनी बकाया राशी जमा कर दे तो कनेक्शन नहीं कटेगा।