कार व ट्रक की टक्कर में कार सवार 6 में से 2 की मौत, दो गंभीर घायलों को किया रेफर, मृतकों के शव का पुलिस ने करवाया पोस्टमार्टम

सरदारशहर। तहसील के मेगा हाईवे पर गांव मेहरासर चाचेरा के पास रविवार और सोमवार की मध्य रात्रि को कार और ट्रक की टक्कर में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दो गंभीर घायल हो गए। हादसे की सूचना पर मौके पर पुलिस जाब्ते के साथ पहुंचे हेड कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार स्वामी ने 108 एंबुलेंस की सहायता से सभी को राजकीय अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से दो घायलों को हाई सेंटर बीकानेर के लिए रेफर कर दिया। सोमवार सुबह मृतकों के परिजनों की मौजूदगी में पुलिस ने दोनों शवो का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। हेड कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार स्वामी ने बताया कि वार्ड 7 निवासी नरेंद्रसिंह पुत्र शीशपाल सिंह राजपूत ने रिपोर्ट दी है कि वार्ड 7 निवासी सोनूसिंह, जगदीश सिंह, विवेक नाई, बाबूलाल सैनी, संदीप सिंह राजपूत और एक अन्य 6 दोस्त कार में सवार होकर छोटड़िया गांव में माता जी के दर्शन करने के लिए जा रहे थे। मेहरासर चाचेरा से निकलते ही सामने से आ रहे एक ट्रक चालक ने लापरवाही व तेज गति से चलाते हुए कार को टक्कर मार दी। जिसमें वार्ड 7 निवासी सोनूसिंह पुत्र कमलसिंह राजपूत उम्र 22 साल और जगदीशसिंह पुत्र विजयसिंह राजपूत उम्र 22 साल की मौत हो गई और बाबूलाल सैनी और संदीपसिंह राजपूत के गंभीर चोट आने के कारण उन्हें बीकानेर रैफर कर दिया गया। विवेक नाई व एक अन्य को हादसे में चोट नहीं आई। वहीं पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।