बीमा क्लेम सहित विभिन्न मार्गों को लेकर किसानों का 2 घंटे सांकेतिक चक्का जाम, 1 मई को महापंचायत व 2 मई को चक्काजाम

सादुलपुर। अखिल भारतीय किसान सभा राजगढ़ व भारत की जनवादी नौजवान सभा राजगढ़ ने नहर व खरीफ 2021 और खरीफ 2022 के फसल बीमा की आपत्ति की मांग को लेकर रविवार को 10 से 12 बजे तक सांकेतिक चक्काजाम डोकवा,ददरेवा,सिधमुख, लसेडी, बेरासर बड़ा में किया गया और 1 मई को राजगढ़ एसडीएम कार्यालय के सामने किसान महापंचायत की जाएगी अगर सरकार और प्रशासन 01 मई तक चेते में नही आई तो मजबूरन किसानों को 2 मई को चूरु जिले में संपूर्ण चक्का जाम किया जाएगा
लसेडी चक्काजाम पर राज्य कमेटी सदस्य कामरेड सुनील पूनिया ने बताया की खरीफ 2021 के फसल बीमा क्लेम की आपत्ति का अभी तक कोई समाधान नही किया उससे पहले खरीफ 2022 के फसल बीमा क्लेम में आपत्ति लगा दी वो आपत्ति राजगढ़ तहसील के 7 पटवार मंडल में और सिधमुख तहसील के सभी के सभी 17 पटवार मंडलों में मूंग, ग्वार,और बाजरा पर आपत्ति लगा रखी है पूनिया ने बताया की 1 मई पहले सरकार चेतकर आपत्ति हटा लेती है तब तो ठीक है वरना किसान और नौजवान अब शांति से नही बैठेगा 2 मई को पूरे जिले में अनिचितकालीन चक्काजाम करेगा उसमे जो भी नुकसान होगा उसका जिम्मेदार सरकार और प्रशासन खुद होगा आज लासेडी टोल पर ओमवीर पूनिया,उमेद सदाई,मांगेराम सूरतपुरा, समसेर गोठिया चोटी,जयकरन ,सुशील,रोहितास,ओमप्रकाश,नरेश,कुलदीप,दीपक,दिनेश जोगिंद्र, आदि उपस्थित रहे
डोकवा के चक्काजाम में महेंद्र सिंह नेहरा,सूरजभान भामसी,
,शुभराम धींधवाल , मेदाराम,सोमवीर डोकवा,राजेंद्र ढाका,अनिल सहारण,विजय सहारण, भरत ढाका,मनफूल , बापूसिंह खेमणा,दलवीर कसवाँ,रवींद्र डोकवा,रोताश धींधवाल, राई डोकवा,रामस्वरूप प्रजापत,टोनी बसेरा ,अरिविंद श्योरान, सुनील धींधवाल ,रामपत धींधवाल, मनोज कामरेड, सुरेश धींधवाल, मनोज धींधवाल, ईश्वर , सुमेर आदि की अगवाई में चक्काजाम किया नौजवान सभा ने सभी ग्रामवासियों को चक्काजाम सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया
डोकवा में नरेंद्र ढाका ने बताया की हर फसल पर बीमा कंपनी आपत्ति लगती आ रही है और सरकार इसे स्वीकार कर लेती है बीमा कंपनी और सरकार किसानों के बीमा का पैसा चबाना चाहती है परंतु किसान और नौजवान वो पैसा चबाने नही देगी 18 जनवरी से SDM कार्यालय राजगढ़ के सामने 97 वे दिन से रात दिन के पड़ाव जारी है जिसमे किसान सड़को पर पड़े है जबकि सरकार और प्रशासन कोई गौर नही कर रहा हैअब किसान और नौजवान ने 1 मई तक का समय सरकार और प्रशासन को दिया है अगर सरकार और प्रशासन 1 मई तक किसानों की सुनवाई नहीं करेगा तब किसान और नौजवान मिलकर 2 मई से अनिश्चितकालीन चक्का जाम करेंगे
बेरासर बड़ा के चक्काजाम में अजीत सिंह,रामनिवास बेरासर बड़ा,मनीराम ढाका, शुबराम,सोमबीर पुनिया,भीम बेरासर बड़ा,dr अमरसिंह, मनीष पूरी , महेंद्र ,जयसिंह, रामसिंह गोदारा,शेरसिंह डांगी,राजवीर बेनीवाल,वेदप्रकाश प्रजापत,रामसिंह,नंदू ,ईश्वर राव,होशियार सिंह ढाणी मौजी,विजय जैतपुरा आदि के अगवाई में चक्काजाम किया DYFI राज्य कमेटी सदस्य अजीत सिंह ने बताया की सिधमुख नहर के अंतर्गत आने वाले गावो की किलाबंधी की जाए और कुंभाराम लिफ्ट नहर योजना में शेष रहे रकबे को भी बढ़ाया जाए क्योंकि राजगढ़ और सिधमुख में 3-3 नहर चल रही है
अजीत सिंह ने बताया की सरकार बेरोजगारी भत्ता समय पर नहीं मिलता है और सरकार सरकार भाते के एवज में 4 घंटे काम करवाना बंद करे और सरकारी भर्तियां समय पर निकले उन भर्तियों को जल्द से जल्द बिना धांधली के संपन्न करे क्योंकि इसी सरकार में बहुत सी परीक्षाओं में धांधली हुई है
हमीरवास के चक्काजाम में जयसिंह फौजी,धर्मपाल,नरेंद्र पूनिया ,विकास ,मनोज, विजय नवा,सनीपाल ,नवीन,रामचंद्र,उमेद,विनोद,मनीष,मीरसिंग,राजवीर गुगनराम ,राजकुमार ,सुधीर ,सशी मांजू ,सुमेर पूनिया ,हरिसिंह ,दलीप ,संदीप ,रजनीश आदि की अगवाई में चक्काजाम किया गया जिसमे नरेंद्र ने बताया की सरकार युवाओं के साथ भी दुराचार कर रही हैराजगढ़ तहसील के किसी भी गांव में सम्पूर्ण खेल मैदान नही है अब किसानों के साथ भी ऐसा ही हाल करना चाहते हैं क्योंकि अब नौजवान सभा प्रतियोगी परीक्षाओं में हो रही धांधली,प्रत्येक गांव में खेल मैदान,बेरोजगारी भत्ता ,सिधमुख नहर की किलाबंधी,गैर ऋणी किसानों की पॉलिसी स्वीकार करने को लेकर बड़ा आंदोलन करेगी
सिधमुख के चक्काजाम में कॉमरेड बेगराज,कॉमरेड मोहन,महेंद्र भाकर,कॉमरेड महावीर,नूर मोहम्मद,गौरीशंकर,रामावतार रेजड़ी,फकीरचंद,राजेश पूनिया सचिव DYFI, सुल्तान मूड़ उपसरपंच भिमसाना, विनोद ढाका, बजरंग, सोमवीर राजपुरिया,सुरेंद्र चैनपुरा,रतन सिंह,महेंद्र सहारण आदि के अगवाई में चक्काजाम किया गया
ददरेवा टोल का चक्काजाम में ओंकार जी,शरवन जी, श्योलाल जी,मनोहर जी,रामनिवास जी,फूलाराम खातीवाल,गोपाल जी,भवारलाल sunda,हंसराम खाती,जगदीश,जीतराम,जयवीर,रणवीर,पाबसी,ईश्वर जी,सुरेंद्रंद्र रामकरण सहारण,मोहर सिंह ददरेवा की अगवाई में चक्काजाम किया गया
आज किसानों का महापड़ाव 97 वे दिन पूरा हुआ जिसमे सुनील पूनिया,नरेंद्र ढाका,तरुण पूनिया,निहाल सिंह लुटाना,गोकुल जी मिथड्डी पट्टा,मानसिंह ढाका आदि मौजूद थे।