5 वार्डों में 158 पट्टे किए वितरीत, नगर परिषद सभापति चौधरी के हाथों पट्टे पाकर खिले चेहरे

सरदारशहर। शहर के धोलिया कुंआ के पास स्थिति बालाजी मन्दिर में आपका पट्टा आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पट्टे वितरित किए गए। आपका पट्टा आपके द्वार कार्यक्रम में नगर परिषद सभापति राजकरण चौधरी की ओर से बालाजी मंदिर में शहर के वार्ड 4, 5, 6, 7 और 8 में पट्टे वितरित किए। इस दौरान पट्टे पाकर पट्टा धारियों के चेहरे खिल उठे। इस अवसर पर नगर परिषद सभापति राजकरण चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजना प्रशासन शहरों के संग अभियान 2021-22 के तहत नगर परिषद के द्वारा पट्टे वितरण का अभियान जारी है। इसके अंतर्गत बहुत तेजी के साथ कार्य किए जा रहे हैं। एक अधिकारी के काम नहीं करने के चलते पट्टा बांटने के अभियान में अवरोध आ गया था। लेकिन जैसे ही हमें नए अधिकारी मिले हमने दिन रात मेहनत की और 1000 के करीब पट्टे बना दिए। शहर के लोग पिछले लंबे समय से पट्टों के लिए नगर परिषद के चक्कर लगा रहे थे। अब उनका इंतजार खत्म हो गया है अब उनके पट्टे उनके घर तक देने का काम हम कर रहे हैं। जो परेशानी शहर के लोगों को पट्टों के लिए हुई इसके लिए भी उनसे हम माफी मांग रहे हैं। पिछले 5 दिनों से लगातार घर-घर जाकर हम पट्टा धारकों को पट्टे वितरित कर रहे हैं। इसी कड़ी में वार्ड नंबर 4, 5, 6, 7 और 8 में बुजुर्गों और दिव्यांगों को घर जाकर 158 पट्टों का वितरण किया है।सभापति चौधरी ने कहा कि यूं तो शहर में विकास के नए अनेकों बड़े काम हो रहे हैं। लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की महत्वपूर्ण योजना थी कि सभी व्यक्तियों को उनका मालिकाना हक मिले। इसी के तहत दिव्यांग व विधवा महिलाओं को घर घर जाकर पट्टे देने का अभियान चालू कर रखा है। ताकि सीएम अशोक गहलोत की इस जन कल्याण योजना का हर व्यक्ति को लाभ मिल सके। आने वाले समय में हर वार्ड में सभी पात्र लोगों को पट्टे देने का काम करेंगे।इस दौरान लोगों ने अपने वार्ड संबंधी समस्याओं से भी नगर परिषद सभापति राजकरण चौधरी को अवगत करवाया। जिस पर सभापति ने शहर की पानी, बिजली ,शिक्षा, नाली व जाली आदि की समस्या सुनते हुए संबंधित अधिकारियों से फोन पर बात करते हुए तुरंत समाधान करने के निर्देश दिए हैं।