सड़क किनारे पैदल चल रहे 15 वर्षीय किशोर को पिकअप चालक पर टक्कर मारने का आरोप, मामला दर्ज
सरदारशहर। शहर के वार्ड 31 निवासी एक व्यक्ति ने मंगलवार को एक पिकअप चालक के खिलाफ तेजगति व लापरवाही से चलाते हुए सड़क किनारे चल रहे 15 वर्षीय पुत्र के टक्कर मारने का मामला दर्ज करवाया है। एएसआई रामनिवास मीणा ने बताया कि वार्ड 31 निवासी चौरुराम पुत्र श्री इन्द्रचन्द माली ने मामला दर्ज करवाया है कि मेरा पुत्र कानाराम उम्र 15 साल दिनांक 29 जून 2023 काे गांव सवाई बास डेलाणा से सवाई बस स्टैण्ड की ओर पैदल पैदल जा रहा था तो समय करीबन दोपहर के 1 बजे पिछे की तरफ से यानी सवाई बास डेलाणा की तरफ से एक पिकअप आई जिसके चालक गोविन्द प्रसाद पुत्र नानुराम सैनी ने अपनी पीकअप को तेज गति व लापरवाही पुर्वक चलाकर मेरा पुत्र जो अपनी दिशा मे सडक के किनारे चल रहा था उसके पिछे से जोर से टक्कर मारी। जिससे मेरा पुत्र निचे गिर जाने के कारण पिकअप का टायर मेरे पुत्र के दाहिने हाथ के पंजे पर से निकल जाने के कारण मेरे पुत्र का दाहिना हाथ का पंजा जगह जगह से टुट गया। मोके पर मोजुद लोगाें व पिकअप चालक ने मेरे पुत्र को सरदारशहर के बीकानेर रोड स्थित न्यु लाईफ अस्पताल मे पहुंचाया। जहां पर डाक्टरों ने मेरे पुत्र का प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रेफर कर दिया गया ओर मेरे पुत्र को बिकानेर के पीबीएम अस्पताल मे ले जाया गया। जहां कुछ समय बाद मेरे पुत्र की स्थिति गंभीर होने कारण जयपुर रेफर कर दिया। मेरे पुत्र को जयपुर के एसएमएस अस्पताल मे भर्ती करवाया गया। जहां पर दिनांक 30 जून से दिनांक 09 जुलाई तक भर्ती रखकर उपचार व दाहिने हाथ के पंजे का ऑपरेशन किया गया ओर मेरे पुत्र को इसी अस्पताल मे दिनांक 27 जुलाई को पुनः भर्ती किया गया ओर दाहिने हाथ का ऑपरेशन ओर किया। मेरा पुत्र अब भी जैर ईलाज व बेडरेस्ट पर चल रहा। यह दुर्घटना पिकअप चालक गोविन्द प्रसाद की तेज गति व लापरवाही से घटित हुई है। जिसके कारण मेरा पुत्र गंभीर चोट ग्रस्त हुआ है। इतने दिन तक मै अपने पुत्र के उपचार मे लगे रहने के कारण मुकदमा करवाने मे देरी हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।