1 नामजद सहित 5-7 अन्य ने बाइक सवार के साथ की मारपीट, घायल को करवाया अस्पताल में भर्ती

Mar 29, 2023 - 10:26
 0

सरदारशहर। शहर के चूरु फांटा के पास मंगलवार को अपने गांव जा रहे बाइक सवार के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की वारदात को अंजाम दिया। मांगासर निवासी रामचंद्र पुत्र मोटाराम जाट ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दी की 27 मार्च को मेरे भाई प्रभुराम के मोबाइल नंबर पर जितेंद्र पुत्र प्रतापसिंह राजपूत निवासी मांगासर ने फोन किया और फोन पर गालियां निकाली तथा जान से मारने की धमकी दी और गांव में मोटरसाइकिल लिए मेरा पीछा करता रहा और धमकी देता रहा कि कल मंगलवार सुबह 9 से 11 के बीच तुझे मारूंगा। इस संबंध में जितेंद्रसिंह के घर वालों को शिकायत की तो उन्होंने कहा कि हम समझा देंगे। जितेंद्रसिंह अपराधिक प्रवृत्ति वाला व्यक्ति है। मंगलवार को 11:30 बजे मैं व मेरा भाई प्रभुराम अपनी मोटरसाइकिल से सरदारशहर से अपने गांव जा रहे थे। चूरु फांटा के पास एसडीएम कोर्ट के सामने हमें जितेंद्रसिंह व 5-7 अन्य व्यक्ति मोटरसाइकिल व पिकअप लिए मिले और मेरे भाई प्रभुराम की मोटरसाइकिल रोककर सभी ने एक राय होकर गंदी गालियां निकालते हुए मेरे भाई प्रभुराम के साथ मारपीट करने लगे। जितेंद्रसिंह ने मेरे भाई प्रभुराम के सर में चाकू से मारी। जिससे प्रभुराम के सर में गंभीर चोट आई। मैंने और वहां खड़े लक्ष्मण देहडू, रुपाराम सारण व कई अन्य आए और बीच-बचाव कर मेरे भाई प्रभुराम को छुड़वाया और प्रभुराम को सरदारशहर के राजकीय अस्पताल लेकर गए जहां पर प्रभुराम का इलाज चल रहा है। जितेंद्रसिंह ने पहले भी हमारे खेत में घुसकर जानलेवा हमला किया था। वहीं रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।