भामाशाह ने अस्पताल में किया एयरकंडीशनर भेंट

Jun 9, 2024 - 22:36
 0

जयपुर टाइम्स
बीदासर। मनोत सिटी डिस्पेंसरी में शनिवार को फरीदाबाद प्रवासी भामाशाह नवरत्नमल आदित्य कुमार बांठिया की ओर से गर्मी के प्रकोप को देखते हुए एयर कंडीशनर भेंट की गई। इस दौरान अस्पताल प्रभारी डॉक्टर बलदेव, अणुव्रत समिति के उपाध्यक्ष दानमल बांठिया, पृथ्वीराज नाई, बुद्धनाथ, हरीश बांठिया व अस्पताल स्टाफ ने भामाशाह का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर नर्सिंग आफिसर सुरजनाथ, मनीष दुर्गादत, राजेन्द्र, एएनएम
बबीता, ममता, प्रवीण, परवेज पिथाराम नाई आदि उपस्थित रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।