भागवत कथा संपन्न, कथावाचक का किया अभिनंदन

Apr 5, 2023 - 13:08
 0
भागवत कथा संपन्न, कथावाचक का किया अभिनंदन

चूरू। जिला मुख्यालय पर नई सड़क स्थित स्माल वंडर चिल्ड्रन एकेडमी के प्रांगण में संस्था के फाउंडर डॉ. सुशील शर्मा की पुण्य स्मृति में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा बुधवार को संपन्न हुई।
कथा के अंतिम दिन कथावाचक ओमप्रकाश शर्मा काम्यवन ने श्रीमद्भागवत कथा के महात्म्य पर चर्चा करते हुए कहा कि भगवान की कथा सुनने से मन की दुविधा शांत होती है। उन्होंने कहा कि सत्संग वह साधना है जो मन विकार दूर कर विचारों का शुद्धिकरण करती है। कथा समापन पर आयोजक शर्मा परिवार के सदस्यों ने कथावाचक ओमप्रकाश शर्मा का अभिनंदन किया। इससे पूर्व कथा का प्रसंग उद्धव-गोपी संवाद, सुदामा चरित्र व संपूर्ण भागवत कथा सार रहा, जिसे झांकियों द्वारा चरितार्थ किया गया।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।